Jobs Haryana

कालेजों में पढ़ाई का सपना देख रहे युवाओं का इंतजार हुआ लंबा, UG दाखिले का शेड्यूल स्थगित,

 | 
हरियाणा न्यूज

Haryana News: कॉलेजों के स्नातक संकायों में दाखिले का सपना देख रहे 12वीं पास युवाओं के लिए एक जरूरी खबर सामने आ रही है।

एडमिशन के इंतजार में बैठे इन युवाओं को उच्चतर शिक्षा विभाग के पत्र से झटका लगा है। DHE ने जारी किए शेड्यूल को स्थगित कर दिया है।

अब नए सिरे से दाखिले का शेड्यूल जारी किया जाएगा। जिसके कारण UG कक्षाओं में दाखिले के लिए युवाओं को आवेदन करने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

उच्चतर शिक्षा विभाग ने इससे पहले 26 मई को पत्र जारी करते हुए स्नातक संकायों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन का शेड्यूल जारी किया गया था।

जिसके तहत 5 जून से ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने थे। लेकिन अब शेड्यूल ही स्थगित कर दिया गया। अब विभाग द्वारा नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।

यह था पहले शेड्यूल

• कॉलेज प्रोफाइल भरी जाएगी - 29 से 31 मई
• विद्यार्थियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन - 5 जून से 19 जून
• ऑनलाइन दस्तावेजों की जांच - 8 से 23 मई
• पहली और दूसरी मेरिट लिस्ट - 1 जुलाई से 20 जुलाई तक
• ओपन काउंसिलिंग या दोबारा आवेदन - 21 जुलाई

Latest News

Featured

You May Like