Jobs Haryana

हरियाणा में ITI एडमिशन के लिए बढ़ाई गई आवेदन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन

ITI में एडमिशन लेने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से गवर्मेंट ITI में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है।
 | 
हरियाणा में ITI एडमिशन के लिए बढ़ाई गई आवेदन की लास्ट डेट, अब इस तारीख तक करें आवेदन 

Haryana News: ITI में एडमिशन लेने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की तरफ से गवर्मेंट ITI में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। अब छात्र 25 जून तक एडमिशन के लिए आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

सरकारी आईटीआई में एडमिशन के लिए बुधवार को करीब 5750 आवेदन प्राप्त हुए। इसके बाद शाम को कौशल विकास और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के द्वारा एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 दिन और बढ़ाकर 25 जून कर दी है।

लड़कियों की रूचि कम

हरियाणा सरकार की तरफ से राजकीय आईटीआई में छात्राओं के लिए 30 प्रतिशत सीटें रिजर्व  रखी गई है। बुधवार शाम छह बजे तक दाखिला के लिए आवेदनकर्ताओं में छात्राओं की भागीदारी सिर्फ 16.40 प्रतिशत थी, जो कि छात्रों के 83.54 प्रतिशत के मुकाबले काफी कम है।

बुधवार शाम तक आईटीआई में 65971 आवेदन किए गए हैं। इनमें छात्राओं की संख्या 10777 हैं, जबकि छात्रों की संख्या 43254 हैं। इसके अलावा आईटीआई में दाखिला के लिए करीब दो हजार आवेदन दूसरे राज्यों से भी किए गए हैं।

Latest News

Featured

You May Like