जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा ग्यारहवीं में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, इस तारीख तक करें आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय, तितरम की प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने बताया कि जिला कैथल के गांव तितरम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (JVN) में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतू 31 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 22 जुलाई 2023 को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए सभी सरकारी या मान्यता प्राप्त विद्यालयों के सत्र 2022-23 (अप्रैल 2022 से मार्च 2023 सत्र), 2022 (जनवरी 2022 से दिसंबर 2022 सत्र) के दौरान जिला, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय कार्यरत है, के सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं कक्षा का अध्ययन किया होना चाहिए, जिनका जन्म 1 जून 2006 से 31 जुलाई 2008 के बीच हुआ हो।
नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
विद्यालय की प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक सह शैक्षिक तथा पूर्णतः आवासीय, मुख्य रूप ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा, सीबीएसई से सम्बद्ध, बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास की सुविधा, भोजन, आवास, गणवेश, पाठय पुस्तकें, स्टेशनरी आदि के साथ निःशुल्क शिक्षा, सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतू पाठ्य सहगामी गतिविधियां, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, योग आदि गतिविधियां करवाई जाती हैं।
उन्होंने बताया कि इसकी चयन परीक्षा के अंतर्गत मानसिक योग्यता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान, ओएमआर आधारित आब्जेक्टिव टाईप, द्विभाषीय हिंदी व अंग्रेजी प्रश्न पत्र, यदि कक्षा 10 का अध्ययन तथा निवास जनपद समान है, तभी अभ्यर्थी को जनपद स्तर की मेरिट के लिए विचार किया जाएगा।