ITI Admission : हरियाणा की सभी आईटीआई में दाखिले हेतू आनॅलाईन आवेदन आज से शुरू, फटाफट करें आवेदन, जानिए क्या है लास्ट डेट
ITI Admission : हरियाणा राज्य में स्थित सभी राजकीय एंव निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चलाए जा रहे विभिन्न इंजीनियरिंग तथा गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में सत्र 2023-24 के दाखिले हेतू आनॅलाईन आवेदन दाखिला वैबसाईट https://admissions.itiharyana.gov.in/ पर दिनांक 08.06.2023 से 21.06.2023 तक स्वीकार किए जाएंगे।
दाखिला सम्बंधी विस्तृत दिशा-निर्देशों बारे विवरण पत्रिका, संस्थानों की सूची एंव संस्थानवार सीटों बारे सूचना उपरोक्त बैवसाईट पर उपलब्ध है।
विभिन्न दाखिला चरणो में मैरिट एवं सीट अलाटमैंट जारी करने के कार्यक्रम बारे सूचना भी दाखिला वैबसाईट पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
प्रार्थियो से अनुरोध है कि वह दाखिला वैबसाईट का नियमित अवलोकन करते रहे। प्रार्थियो को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल प्रमाण पत्रों की स्कैनड प्रतियां दाखिला फार्म में आवश्यकतानुसार अपलोड करनी होंगी।
दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ई-मेल आई.डी. निजी मोबाईल नम्बर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नम्बर होना अनिवार्य है तथा ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होंगे।