IGNOU New Course : अब छात्र इग्नू से कर सकेंगे ये कोर्स, जानिए क्या है इस कोर्स की फीस
IGNOU New Course : छात्रों के लिए खुशखबरी हैं। अब इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने इग्नू के स्कूल ऑफ इंटरडिसिप्लिनरी एंड ट्रांस-डिसिप्लिनरी स्टडीज ने एनवायरमेंटल मैनेजमेंट एंड लॉ में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा शुरू किया है।
जिसकी 7000 रूपए कोर्स की फीस होगी। इस कोर्स के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है। इस मौके पर इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव, हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. बी.के. कुठियाला, भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव डॉ. एम. रविचंद्रन और तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय कुलपति, प्रो. एम. कृष्णन मौजूद थे। इस कोर्स की अवधि 1 साल है।
शैक्षिक योग्यता
इस कोर्स में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।
कोर्स के लिए फीस
इस कोर्स के लिए फीस 7000 रुपये हैं।
इस कोर्स के लिए ऐसे करें आवेदन
इग्नू समर्थ की ऑफिशियल वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
फिर आवेदन पत्र भरें और फीस का भुगतान करें।
अब सबमिट पर क्लिक करें। आवेदन जमा हो गया है।
पेज को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।