IAS UPSC Interview Questions : सलवार के नीचे क्या पहनते हो, जब लड़की से पूछा यह सवाल, जवाब सुन चौंक जाएंगे आप
IAS UPSC Interview Questions : भारत की सबसे टफ कही जाने वाली आईएएस परीक्षा को पास करना जितना कठिन होता है उससे कही ज्यादा कठिन उसका इंटरव्यू सेशन होता है। इसके इंटरव्यू ऐसे ऐसे प्रश्न किये जाते हैं जो काफी टफ होने के साथ साथ कई बार डबल मीनिंग वाले भी होते हैं। आइये एक नज़र डालते हैं आईएएस इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवालों पर।
प्रश्न- इंटरनेट का मालिक कौन है?
उत्तर- इंटरनेट का मालिक वहीं बन जाता है, जो इसे लगवा लेता है।
प्रश्न- क्या कोई ऐसा दुकानदार है जो हमसे हमारा सामान भी ले लेता है और हमें उसे पैसे भी देने पड़ते हैं?
उत्तर- नाई एकमात्र ऐसा दुकानदार है, जो हमारे बाल काटने के पश्चात बाल भी रख लेता है और हमें इसके पैसे भी देने होते हैं।
सवाल : एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जिसको वो अपने पति को नहीं दे सकती है ?
जवाब : कुलनाम
प्रश्न- गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा। क्या बता सकते हैं कि दोनों कौन देता है?
उत्तर- इसका सही उत्तर होगा "दुकानदार"। क्योंकि दुकानदार अंडा और दूध दोनों रखता है।
प्रश्न- एक व्यक्ति से पूछा गया की मैने 2 लाख की घड़ी पहनी है और आपने 250 रूपये की घड़ी पहनी है। ये दोनों घड़िया क्या दर्शाती है?
उत्तर- ये दोनों घड़िया आपका और मेरा स्टेटस दर्शाती है आपकी स्थिति अच्छी है। इसलिए आपने 2 लाख की घड़ी पहनी है मेरी स्थिति साधारण है, इसलिए मैनें सस्ती घड़ी पहनी है।
प्रश्न- ऐसी कौनसी चीज है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार बार करती है ?
उत्तर- मांग में सिंदूर
सवाल- तुमने सलवार के नीचे क्या पहना हुआ है ?
जवाब- लड़की ने जवाब दिया 'सर मैंने सलवार के नीचे पजेब और सैंडल पहनी हुई है।
प्रश्न - साड़ी किस तरह की पहनी है और उनकी साड़ी पर बनी बॉर्डर क्या दर्शाती है।
उत्तर- यह प्रश्न यूपीएससी 2020 में 9वां स्थान हासिल करने वाली अपाला मिश्रा से पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस साड़ी की बॉर्डर पर वर्ली पेंटिंग की गई है। यह महाराष्ट्र के सह्याद्री से आती है। बॉर्डर पर किया गया आर्ट वर्क सामान्य जन जीवन को दर्शाता है।
सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।
सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना सोए कैसे रह सकता है ?
जवाब: वह आदमी दिन में नहीं रात में सोएगा।
सवाल : अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालते हैं, तो क्या होगा ?
जवाब: लाल पत्थर नीले समुद्र में डूब जाएगा और गीला हो जाएगा।
सवाल– अमेरिका में रहने वाले किसी औरत को भारत में नहीं दफनाया जा सकता है। क्यों?
जवाब: किसी भी जिंदा औरत को दफनाया नहीं जा सकता
सवाल– ऐसा कौन सा काम है जो समाज में कुंवारी लड़की कर ले तो बदनाम होती है?
जवाब: मांग में सिंदूर