Jobs Haryana

IAS IPS Power: आईएएस और आईपीएस में से कौन होता है ज्यादा पावरफुल? सैलरी के साथ मिलती है ये सुविधाएं

कलेक्टर या एसपी बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होती है। ये परीक्षा बहुत ही कठिन मानी जाती है क्‍योंकि इसमें सिर्फ 500 से 1000 पद ही खाली होते हैं।
 | 
 आईएएस और आईपीएस में से कौन होता है ज्यादा पावरफुल? सैलरी के साथ मिलती है ये सुविधाएं

IAS-IPS Power: कलेक्टर या एसपी बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा पास करनी होती है। ये परीक्षा बहुत ही कठिन मानी जाती है क्‍योंकि इसमें सिर्फ 500 से 1000 पद ही खाली होते हैं। अच्‍छे नंबर लाने वाले ही कलेक्‍टर या SP बनता है ।ऐसे में ज्‍यादातर लोग IAS को वरीयता देते हैं। क्‍या IPS के अधिकार कम होते हैं? IAS या IPS कौन ज्‍यादा पावरफुल होता है, आइए जानते हैं-

कौन होता है ज्यादा पावरफुल 

IAS अधिकारी और IPS अधिकारी के काम बिल्‍कुल अलग होते हैं और इसी के चलते दोनों के पास अलग-अलग पावर होती है।  IAS अधिकारी कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के नियंत्रण में रहते हैं। वहीं IPS डायरेक्‍ट केंद्रीय गृह मंत्रालय के नियंत्रण में रहते हैं। आईएएस अधिकारी की सैलरी आईपीएस अफसर के मुकाबले ज्यादा होते हैं।  किसी एक क्षेत्र में एक ही IAS अधिकरी को अपाइंट किया जाता है, जबकि IPS ऑफिसर की संख्‍या कम और ज्‍यादा हो सकती है। इस तरह से एक IAS अधिकारी का वेतन, पद और अधिकार IPS अधिकारी से बेहतर होते हैं।

इनके पास होते हैं बॉडीगार्ड

एक IPS अधिकारी की जिम्मेदारी होती है कि वे उसके क्षेत्र में लॉ एण्‍ड ऑर्डर को सही बना कर रखे। इसके अलावा अपराध की जांच करने का काम भी इन्‍हीं का होता है। IPS अधिकारी ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहते हैं, जबकि किसी IAS अधिकारी के लिए कोई ड्रेस कोड नहीं होता है। ये ऑफिसर फॉर्मल ड्रेस में होते हैं। IAS अधिकारी को पोस्ट के आधार पर गाड़ी, बंगला और बॉडीगार्ड जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। वहीं IPS अधिकारी के साथ पूरी पुलिस फोर्स रहती है।एक साथ होती है IAS-IPS की ट्रेनिंग

IAS अधिकारी और IPS अधिकारी का काम भले ही अलग होता है, लेकिन फिर भी इन दोनों अधिकारियों की ट्रेनिंग कुछ महीने साथ में होती है। इन अधिकारियों को 3 महीने की फाउंडेशन ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद IPS अधिकारी ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद चले जाते हैं।

Latest News

Featured

You May Like