Jobs Haryana

HTET Verification: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन, देखें नई तारीखें

 | 
 HTET Verification: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों की बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन, देखें नई तारीखें
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहाँ बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 (एचटेट) का आयोजन 02 व 03 दिसम्बर, 2023 को करवाया गया था। 

परीक्षा का परिणाम 18 दिसम्बर को घोषित किया जा चुका है, परीक्षा परिणाम घोषणा से पूर्व अभ्यर्थियों द्वारा विभिन्न जिलों में स्थापित वैरीफिकेशन केन्द्रों पर बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवाई गई थी।

उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन प्रक्रिया हेतु 17 व 18 तथा 21 व 22 दिसम्बर, 2023 को बुलाया गया था, लेकिन कुछ अभ्यर्थी इस प्रक्रिया के दौरान भी अनुपस्थित रहे। 

ऐसे 1014 अभ्यर्थियों को बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए एक अन्तिम अवसर दिया जा रहा है। अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है। 

इस तीसरे अवसर में भी अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों द्वारा बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए अनुरोध किये जाने पर निर्धारित शुल्क देय होगा।

 उन्होंने आगे बताया कि एचटेट लेवल-2 परीक्षा सेट-ए के प्रश्र संख्या 77, सेट-बीके प्रश्र संख्या 61, सेट-सी के प्रश्र संख्या 73 व सेट-डी के प्रश्र संख्या 63 के 1308 ऐसे अभ्यर्थी जिनका परिणाम RLV(Result late due to verification)  घोषित किया गया है, उन द्वारा भी बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवाई जानी है। ऐसे अभ्यर्थियों की सूची भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन के लिए अभ्यर्थी द्वारा अपना मूल पहचान पत्र तथा मूल प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) लेकर आना अनिवार्य होगा। ऐसे अभ्यर्थी 01 से 07 जनवरी, 2024 तक प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक शिक्षा बोर्ड मुख्यालय, भिवानी में उपस्थित होकर अपनी बायोमैट्रिक वैरीफिकेशन करवाना सुनिश्चित करें। 

बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध 1308 व 1014 अभ्यर्थियों की सूची में से जो अभ्यर्थी इन तिथियों में यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं, उनका परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। इन अभ्यर्थियों को इनके ऑनलाइन आवेदन के समय दी गई पंजीकृत ई-मेल आईडी पर hbse.htet2023@gmail.com से भी इस बारे संदेश भेजे जा रहे हैं।
 

Latest News

Featured

You May Like