HBSE: हरियाणा बोर्ड ने सेकेण्डरी व सीनियर सेकेण्डरी परीक्षाओं का जारी किया Schedule, देखें फटाफट
May 30, 2024, 17:14 IST
| Jobs haryana, चंडीगढ़: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने 10वीं और 12वीं (शैक्षणिक) की परीक्षाएं जुलाई 2024 आयोजित करने का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसके तहत परीक्षाएं जुलाई से आयोजित की जाएंगी दोनों परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
ये होगा परीक्षा का शेड्यूल
हरियाणा शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) कंपार्टमेंट की एक दिवसीय परीक्षा 3 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी.
उन्होंने बताया कि माध्यमिक (शैक्षणिक) कंपार्टमेंट, पूर्ण विषय और अंक संशोधन परीक्षा देने वाले छात्रों की परीक्षाएं जुलाई से शुरू होंगी अंतिम परीक्षा 11 जुलाई को होगी बोर्ड परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगी.