HBSE 10th Result 2023: हरियाणा बोर्ड का 10वीं की परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, पिछले साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट आया कई फीसदी कम, यहां जाने पूरी डिटेल्स
HBSE 10th Result 2023: हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आज 3 बजे जारी कर दिया है। जिसके लिए प्रदेशभर के 3 लाख के लगभग छात्र इन्तजार कर रहे थे।
आपको बता दिए जाएं की पिछले साल के मुकाबले इस बार रिजल्ट कई फीसदी काम आया है।
अबकी बार परीक्षा परिणाम 65.43 फीसद रहा है। जबकि पिछली बार परिणाम 73.18 प्रतिशत था। अधिक जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़े।
HBSE 10th Result 2023: बोर्ड ने जारी किए परिणाम
हरियाणा बोर्ड ने 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार रिजल्ट 65.43 फीसद रहा है।
इन विद्यार्थियों को मिलेगा एक बार फिर अवसर
यदि कोई छात्र एक या एक से अधिक विषयों में उत्तीर्ण नहीं हो पाता है, तो उसे पूरक परीक्षा के माध्यम से परीक्षा में दोबारा बैठने का अवसर दिया जाएगा। परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड द्वारा पूरक परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी।
परिणाम से असंतुस्ट 20 दिनों तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, और अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच या पुनर्मूल्यांकन कराना चाहते हैं, वह परिणाम घोषित होने की तारीख से 20 दिनों तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पुनः जांच के लिए आवेदन कर सकेंगे विद्यार्थी
हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 में विद्यार्थी पुनः जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया परिणाम घोषित होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।
ये होगा आवेदन शुल्क
गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परीवारों से सम्बन्धित छात्र-छात्राएं के लिए शुल्क 200 रुपये ही है। जनरल विद्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये होगा।
रिजल्ट की इंतजार में बैठे थे 10वीं के परीक्षार्थी
हरियाणा के दो लाख 96 हजार 329 परीक्षार्थियों अपने परिणाणों के इंतजार में बैठे थे। वहीं, सभी के माता पिता को अपने बच्चों से बेहतक रिजल्ट की उम्मीदें थी।
Link:पर जाकर ऐसे देखें परिणाम
छात्र को पहले हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा 12वीं के परिणाम 2023 का लिंक पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद एक विंडो खुलेगी, जहां रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी। जिसके बाद सबमिट करने पर परिणाम स्क्रीन पर डिस्पले होगा।
पिछले साल था परिणाम 73.18 प्रतिशत
पिछले साल 10वीं कक्षा का परिणाम 73.18 प्रतिशत रहा था। इसमें भी लड़कियों का परीक्षा परिणाम 76.26 तो लड़कों का परीक्षा परिणाम 70.50 प्रतिशत रहा था।
क्या कहां बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव के अनुसार
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ वीपी यादव व सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि दसवीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित होने के 20 दिन के अंदर परीक्षार्थी पुनः जांच और पूर्न मुल्यांकन के संबंध में भी बोर्ड मुख्यालय को आवेदन कर सकेंगे।
HBSE बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, 65.43 फीसद रहा परिणाम
हरियाणा शिक्षा बोर्ड की दसवीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए हैं। जोकि बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in देखा जा सकेगा।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा फरवरी-मार्च 2023 में 1475 केंद्रों पर दो लाख 96 हजार 329 परीक्षार्थियों ने दी थी। बोर्ड की दसवीं के परीक्षा परिणामो पर प्रदेशभर के विद्यार्थियों की निगाहें टिकी हुई थी।