Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा में 23 अगस्त की शाम एक घंटे के लिए स्पेशल खुलेंगे सभी स्कूल, जानें क्या रहने वाला है खास

हरियाणा के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए विशेष सूचना है। सूबे के सभी स्कूल बुधवार यानी 23 अगस्त की शाम को एक घंटे के लिए अलग से खुलेंगे। यह पहला ऐसा अवसर है, जब देर शाम स्कूल खोले जाएंगे।
 | 
हरियाणा में 23 अगस्त की शाम एक घंटे के लिए स्पेशल खुलेंगे सभी स्कूल, जानें क्या रहने वाला है खास 

Haryana News: हरियाणा के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए विशेष सूचना है। सूबे के सभी स्कूल बुधवार यानी 23 अगस्त की शाम को एक घंटे के लिए अलग से खुलेंगे। यह पहला ऐसा अवसर है, जब देर शाम स्कूल खोले जाएंगे।

दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से स्टूडेंट्स को चंद्रयान-3 मिशन की लाइव कवरेज दिखाने के लिए कहा गया है। इस आशय से केंद्र सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।

इस टाइम खुलेंगे स्कूल

आदेशों के तहत, 23 अगस्त को शाम 5:15 बजे से 6:15 बजे तक सरकारी स्कूल खोलने को कहा गया है। इस दौरान शाम 5 बजकर 20 मिनट पर चंद्रयान-3 चंद्रमा की सतह पर उतरेगा। चंद्रमा की सतह पर उतरने के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बुधवार शाम 5 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा।

पीएम मोदी का संबोधन

कार्यक्रम के दौरान PM नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन भी होगा। केंद्र की ओर से जारी आदेश में प्रदेश के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में स्टूडेंट्स और टीचर्स को विशेष सभा का आयोजन करके इस लाइव टेलीकास्ट में शामिल होने की बात कही गई है। साथ ही सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को पहले से इसके लिए जरूरी तैयारी पूरी करने को कहा गया है।

Latest News

Featured

You May Like