Haryana News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड इस बार प्राइवेट स्कूलों में भी बनाएगा परीक्षा केंद्र, यहां जानें क्या नियम और शर्तें
Haryana News: सरकारी एवं गैर सरकारी स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालय मार्च 2024 में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के लिए नए परीक्षा केंद्र के निर्माण के लिए निर्धारित शुल्क एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
ये है नियम और शर्तें
नये केन्द्र माध्यमिक परीक्षा केन्द्र के लिए कम से कम 200 परीक्षार्थी तथा उच्च माध्यमिक परीक्षा केन्द्र के लिए 150 परीक्षार्थी होना आवश्यक है. नए परीक्षा केंद्र का शुल्क 12,000 रुपये और निरीक्षण शुल्क 3,000 रुपये निर्धारित है.
दिशा- निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध
सरकारी एवं गैर सरकारी स्थायी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नये परीक्षा केन्द्र स्थापित करने से संबंधित आवश्यक दिशा- निर्देश एवं नियम एवं शर्तें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं, जहां पर आप आसानी से नियमों को देख सकते हैं और फॉर्म को भी भर सकते हैं.