Jobs Haryana

Haryana News : हरियाणा में स्कूली बच्चों से भरी स्कूल बस में लगी आग, धू-धू कर जली बस, जानें पूरा मामला

 | 
sai

Haryana news : हरियाणा  के फरीदाबाद में एक बड़ा हादसा होने से उस वक्त बच गया, जब बच्चों से भरी एक स्कूल बस में आग लग गई। आग लगते ही कुछ ही देर में बस जलने लगी। ड्राइवर, कंडक्टर ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बड़ी मुश्किल से बच्चों को बाहर निकाला गया। इसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सभी बच्चों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है। किसी को चोट नहीं आई लेकिन बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। 

ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना

बस में आग लगने की सूचना ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को दी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटना स्थल पर पहुंचे में 20 मिनट लग गए। इसके बाद बस पर पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया। 

स्कूली बस में आग

स्कूली बस में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है। हालांकि संभावना यह जताई जा रही है कि बस में शॉट सर्किट के कारण चिंगारी से बस में आग लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि बस में आग बुझाने के कोई भी साधन मौजूद नहीं थे। समय पर यदि बच्चों को नहीं निकाला जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। अब यहां कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इनमें बस में आग किन कारणों से लगी। बस में आग पर काबू पाने के लिए बस के अंदर फायर सेफ्टी उपकरण थे या नहीं। 

Latest News

Featured

You May Like