Haryana News: हरियाणा के सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों की हुई बल्ले- बल्ले, UK जाकर पढ़ाई करने का मिलेगा मौका
Haryana News: हरियाणा के सरकारी कालेजों में शिक्षा ग्रहण करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दें कि हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग और यूनाइटेड किंगडम के कैंब्रिज रीजनल कालेज के बीच एक समझौते पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं। जिसके तहत अब प्रदेश के सरकारी कालेजों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को कैंब्रिज रीजनल कॉलेज में पढ़ने का अवसर मिलेगा।
इतना ही नहीं, इस समझौते के तहत प्रोफेसरों को भी ट्रेनिंग लेने का मौका दिया जाएगा। वहीं कैंब्रिज रीजनल कॉलेज के स्टूडेंट्स भी हरियाणा के कॉलेजों में पढ़ाई कर सकेंगे। बता दें कि कैंब्रिज रीजनल कॉलेज इंग्लैंड के टॉप-10 कॉलेजों की सूची में शामिल हैं।
राजीव रत्तन और मोरेन होरन ने किया MoU पर साइन
सीएम मनोहर लाल और हायर एजुकेशन मिनिस्टर मूलचंद शर्मा की उपस्थिति में हरियाणा की ओर से हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के महानिदेशक राजीव रत्तन और कैंब्रिज रीजनल कॉलेज की ओर से वहां की असिस्टेंट प्रिंसिपल मोरेन होरन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
युवाओं का होगा स्किल डेवलपमेंट
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि रोजगार-कार्यक्रम, खेल शिक्षा, अंग्रेजी भाषा कार्यक्रम, छात्र-विनिमय समर स्कूल और शिक्षक-प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए समझौता हुआ है।
वहीं हायर एजुकेशन मिनिस्टर मूलचंद शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार का यह कदम प्रदेश के युवाओं और सरकारी कॉलेज के प्रोफेसरों की स्किल में बढ़ोतरी करेगा। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट ग्लोबल ट्रेनिंग एजुकेशन प्रोग्राम और किंग्समीड द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा।