Jobs Haryana

Haryana news : GJU हिसार में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ाई गई, दाखिला फीस में मिलेगी 25% की छूट

हरियाणा के हिसार जिले में स्थित गुरू जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन की तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर, 2023 कर दी है।
 | 
GJU हिसार में एडमिशन की लास्ट डेट बढ़ाई गई, दाखिला फीस में मिलेगी 25% की छूट 

Hisar News: हरियाणा के हिसार जिले में स्थित गुरू जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने सत्र 2023-24 के लिए एडमिशन की तारीख बढ़ाकर 30 सितंबर, 2023 कर दी है। 31 अगस्त तक एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को 500 रूपए लेट फीस जबकि 31 अगस्त के बाद 30 सितंबर तक एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को 1 हजार रूपए लेट फीस देनी होगी।

VC से मिले थे स्टूडेंट्स

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि स्टूडेंट्स और अभिभावकों की मांग पर एडमिशन की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत स्टूडेंट्स में दूरवर्ती शिक्षा का रुझान बढ़ रहा है।

VC ने बताया कि विश्वविद्यालय ने नई पहल करते हुए घोषणा की है कि जो भी स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय के रेगुलर कोर्स में प्रवेश लेकर डिस्टेंस कोर्स में भी एडमिशन लेंगे, उनको डिस्टेंस कोर्स की फीस में 25% की छूट दी जाएगी। दूरवर्ती शिक्षा विभाग द्वारा स्किल बेस्ड कोर्स करवाए जा रहे हैं, जिससे सरकारी व प्राइवेट नौकरी मिलने में आसानी होगी।

इस सत्र से स्किल बेस्ड कोर्स शुरू

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. खजान सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में छात्रों का रुझान बीए, बीकॉम जैसे कोर्स की तरफ ज्यादा बढ़ा है। UGC की नई गाइडलाइन के मुताबिक, एक ही समय में रेगुलर व डिस्टेंस की डिग्री कर सकते हैं व साथ ही जो भी व्यक्ति नौकरी कर रहा है, वह नौकरी के साथ ही डिस्टेंस एजुकेशन से डिग्री भी प्राप्त कर सकता है।

उन्होंने बताया कि इस सत्र से स्किल आधारित सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं, जो स्टूडेंट्स को विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेंगे। इन अवसरों को देखते हुए विभाग में अब तक 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स एडमिशन ले चुके हैं, जबकि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अभी जारी है।

Latest News

Featured

You May Like