Haryana News: हरियाणा में गरीब बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी, प्राइवेट स्कूल में दाखिले के लिए मिलेगा मौका, जानें क्या है लास्ट डेट
Haryana News: हरियाणा में अब चिराग योजना में गरीब परिवारों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिले का एक और मौका मिलेगा. इसके लिए पात्र परिवारों के विद्यार्थी 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, आवेदन अधिक मिलने पर 27 जुलाई को ड्रॉ निकाला जाएगा. स्कूलों में खाली सीटों का ब्योरा भी शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी कर दिया है.
प्रदेश में 13,462 सीटें खाली
आपकी जानकारी के लिए बता दे प्रदेश में 13,462 सीटें खाली हैं. इसे लेकर निदेशालय की ओर से निर्देश दिए गए हैं. दाखिले के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य है. दाखिला उसी विद्यार्थी को मिलेगा, जिसके परिवार की सालाना आय 1.80 लाख रुपए से कम होगी. विद्यार्थी एक से ज्यादा स्कूलों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. दाखिला उनके खंड में ही मिलेगा.
दाखिले कक्षा 3 से 12वीं तक में दिए जाएंगे
विद्यार्थियों को उनके ब्लॉक में ही दाखिला मिलेगा. आदेशों में कहा गया है कि यह सामने आया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में जो विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में पढ़ चुके हैं. अब भी सरकारी स्कूलों में ही पढ़ रहे हैं और आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे दाखिला ले सकते हैं. दाखिले कक्षा 3 से 12वीं तक में दिए जाएंगे.