Jobs Haryana

Haryana HSSC News: हरियाणा सरकार ने ग्रुप-C भर्ती प्रक्रिया में फिर किया बदलाव, यहां जानें पूरी जानकारी

 | 
sai

Haryana HSSC News: हरियाणा सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को बड़ा झटका दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की ओर से खिलाड़ियों के लिए ग्रुप-C भर्ती पॉलिसी में फिर बड़ा बदलाव किया है।

 

3% खिलाड़ियों की भर्ती

इस बदलाव के तहत आयोग एक साल में जितनी भर्ती करेगा उसके 3% खिलाड़ियों की भर्ती की जाएगी। इससे पहले एक साल में जितने पद आयोग के द्वारा विज्ञापित किए जाते उनमें 3 प्रतिशत के बराबर पद खिलाड़ियों के लिए आरक्षित किए जाते थे। 

सूबे के खिलाड़ियों में निराशा

सरकार के इस बदलाव से सूबे के खिलाड़ियों में काफी निराशा है। सरकार के इस बदलाव से यदि HSSC साल में एक बार भी नियुक्ति नहीं करता है तो एक भी खिलाड़ी भर्ती नहीं होगा। उदाहरण के तौर पर यदि साल में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 36 हजार पद विज्ञापित करता है तो 1200 खिलाड़ी भर्ती होंते। 

खिलाड़ियों में 3 फीसदी कोटा


एक सितंबर को जारी पॉलिसी में कहा गया है कि खिलाड़ियों में 3 फीसदी कोटा बनाया गया है। इस पॉलिसी से पहले जितने भी पदों पर आयोग भर्ती करता था, उनमें खेल आरक्षण के तहत योग्य खिलाड़ियों को चयन का मौका मिल जाता था। खिलाड़ी अगर संबंधित पात्रता भी रखता है तो भी किसी विभाग में आरक्षण के तहत चयनित हो सकता था। लेकिन अब यह आरक्षण समाप्त हो चुका है, अब सिर्फ सात विभागों में ही खिलाड़ियों का चयन हो सकेगा।

Latest News

Featured

You May Like