Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को दी बड़ी राहत, मान्यता रिव्यू पर लिया ये फैसला

हरियाणा सरकार ने प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों को मनोहर सौगात दी है। सूबे के प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रिव्यू किए जाने के फैसले पर खट्टर सरकार ने U-turn ले लिया है। सरकार ने कहा है कि 10 साल पुराने स्कूलों की मान्यता की समीक्षा नहीं की जाएगी। 
 | 
हरियाणा सरकार ने प्राइवेट स्कूलों को दी बड़ी राहत, मान्यता रिव्यू पर लिया ये फैसला 

Haryana News: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों को मनोहर सौगात दी है। सूबे के प्राइवेट स्कूलों की मान्यता रिव्यू किए जाने के फैसले पर खट्टर सरकार ने U-turn ले लिया है। सरकार ने कहा है कि 10 साल पुराने स्कूलों की मान्यता की समीक्षा नहीं की जाएगी। 

यह आदेश उन्हीं स्कूलों पर लागू होगा जो 30 अप्रैल 2023 के पहले से संचालित हो रहे हैं। गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने 15 जून को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया था कि सभी निजी स्कूल, जिनकी मान्यता 10 साल से ज्यादा पुरानी है, वे समीक्षा के लिए आवेदन करेंगे।

सरकार के फैसले से खुशी की लहर

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान डॉ. कुलभूषण शर्मा ने इस मामले को लेकर 21 जून को शिक्षा मंत्री कंवरपाल से चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने 10 साल स्थायी मान्यता रिव्यू मुद्दे को उनके समक्ष रखा और इसे अव्यवहारिक बताया था।

अब हरियाणा सरकार ने निजी स्कूल संचालकों को राहत देते हुए पत्र जारी कर इस मामले को करीब खत्म कर दिया है। वहीं इस फैसले का पत्र जारी होने पर प्राइवेट स्कूल संचालकों ने सरकार का स्वागत करते हुए खुशी जताई है।

Latest News

Featured

You May Like