Jobs Haryana

हरियाणा बोर्ड ने जारी किया परीक्षाओं का शेड्यूल, यहां देखें पूरी डिटेल

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी एक विषय की एक दिवसीय (शैक्षिक) की परीक्षा 26 जुलाई एवं सेकेंडरी (शैक्षिक) व डीएलएड (नियमित/रि-अपीयर/मंर्सी चांस) जुलाई-2023 की परीक्षाएं 27 जुलाई से होंगी।
 | 
Bhiwani News

Bhiwani News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी एक विषय की एक दिवसीय (शैक्षिक) की परीक्षा 26 जुलाई एवं सेकेंडरी (शैक्षिक) व डीएलएड (नियमित/रि-अपीयर/मंर्सी चांस) जुलाई-2023 की परीक्षाएं 27 जुलाई से होंगी। परीक्षाओं का संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।

HBSE चेयरमैन डॉ. वीपी यादव ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में गत दिनों भारी बारिश/ बाढ़ के चलते 20 व 21 जुलाई से आरम्भ होने वाली जुलाई-2023 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। 

उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 26 जुलाई को करवाया जाएगा।

बोर्ड चैयरमेन ने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर की परीक्षाएं 27 जुलाई से आरम्भ होकर 4 अगस्त तक संचालित होंगी।

वहीं डीएलएड. के प्रवेश वर्ष 2020 व 2021 व 2022 की प्रथम वर्ष नियमित व रि-अपीयर तथा प्रवेश वर्ष-2016-2018, 2017-2019, 2018-2020 व 2019-2021 मर्सी चांस प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 27 जुलाई से आरम्भ होकर 22 अगस्त तक करवाई जाएंगी।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार प्रवेश वर्ष 2020 व 2021 की द्वितीय वर्ष नियमित व रि-अपीयर तथा प्रवेश वर्ष- 2016-2018, 2017-2019, 2018-2020 व 2019-2021 की मर्सी चांस द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 28 जुलाई से आरम्भ होकर 23 अगस्त तक आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

Latest News

Featured

You May Like