छात्रों के लिए अच्छी खबर, GJU में शुरू होंगे 4 नए टीचिंग विभाग
गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 4 नए टीचिंग विभाग शुरू करने का फैसला लिया है. इनमें डेटा साइंस, लाइब्रेरी साइंस, एजुकेशन और भूगाेल डिपार्टमेंट शुरू किए जाएंगे. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने नए डिपार्टमेंट काे लेकर प्रपाेजल तैयार किए हैं, जिन्हें यूनिवर्सिटी की एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग में प्रस्ताव रखा जाएगा.
यहां से मंजूरी मिलने के बाद आगामी सत्र से यूनिवर्सिटी में नए कोर्स शुरू कर दिए जाएंगे. नए विभागों में कोर्स व इनके Syllabus को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. एसी की मीटिंग के बाद काेर्सेस और इनकी सीटाें पर भी चर्चा हाेगी. नए विभाग खुलने के साथ ही हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस में एमबीए क्लिनिकल मैनेजमेंट काेर्स शुरू किया जाएगा. अभी डिस्टेंस से चल रहे बीकाॅम काेर्स काे भी रेगूलर करने की तैयारी है.
नए विभागों में होंगे ये कोर्स
1. एजुकेशन विभाग बीएड व एमएड, यूनिवर्सिटी से संबद्ध
काॅलेज भी यह काेर्स करवा सकेंगे.
2. डेटा साइंस विभाग बीएससी और एमएससी.
3. लाइब्रेरी साइंस विभाग माॅस्टर इन लाइब्रेरी इंफाेरमेंशन साइंस.
4. भूगाेल विभाग बीएससी व एमएससी, साथ में ड्यूल डिग्री काेर्स की भी संभावना तलाशी जा रही है.
जीजेयू में 4 नए विभाग शुरू किए जाएंगे. प्रपाेजल तैयार करवाए हैं. बीएससी, एमएससी जैसे काेर्स शुरू करेंगे. मैनेजमेंट में एमबीए क्लीनिकल काेर्स शुरू करवाया जाएगा. विवि छात्रों की स्किल्स डिवेलपमेंट के लिए शाॅर्टटर्म काेर्स भी शुरू हाेंगे.