Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी, एजुकेशनल टूर पर भेजेगी सरकार

हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है। सरकार उन्हें शैक्षणिक भ्रमण कराएगी और इस संबंध में विभागीय निर्देश जारी किए गए हैं।
 | 
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी, एजुकेशनल टूर पर भेजेगी सरकार 

Haryana News: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है। सरकार उन्हें शैक्षणिक भ्रमण कराएगी और इस संबंध में विभागीय निर्देश जारी किए गए हैं। इस योजना के तहत एक बार में प्रदेश के सभी जिलों से कक्षा सातवीं, आठवीं और नौवीं की 300 छात्राएं टूर पर भेजी जाएगी। यानि एक जिले की एक क्लास की 100 छात्राएं चयनित होगी।

इन छात्राओं को मिलेगी प्राथमिकता

शैक्षणिक टूर पर सेलेक्शन के लिए 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने की शर्त होगी। वहीं उन छात्राओं को प्राथमिकता मिलेगी, जो पहले कभी अपने जिले से बाहर नहीं गईं होगी।

विद्यालय शिक्षा निदेशालय (DSE) ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) और मौलिक शिक्षा अधिकारियों (DEEO) को पत्र लिख दिया है, जिसमें प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों की 7वीं से 9वीं की छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

विभागीय पत्र के अनुसार, विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करने के लिए विभाग शैक्षणिक भ्रमण करवाएगा। वहीं टूर के तहत कुरुक्षेत्र जिले का भ्रमण कराया जाएगा।

2 ग्रुप में बांटे गए हैं जिले

इस योजना के तहत हरियाणा के सभी 22 जिलों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप एक में शामिल दूर के जिलों के लिए 3 दिन और 2 रात का टूर होगा। इसमें सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, गुरुग्राम शामिल हैं।

वहीं ग्रुप दो के लिए टूर 2 दिन और एक रात का होगा, जिसमें जींद, रोहतक, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, सोनीपत, पानीपत, कैथल, यमुनानगर, पंचकूला व अंबाला शामिल हैं।

एक कक्षा से जाएगी 100 छात्राएं

शैक्षणिक भ्रमण पर प्रति जिला प्रति कक्षा 100 छात्राओं (प्रति विद्यालय 10 छात्राएं) के साथ एक अध्यापक (महिला अध्यापक को प्राथमिकता) भेजा जाएगा। वहीं राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 50 हजार रुपए प्रति जिले की दर से छात्राओं के लोकल ट्रांसपोर्ट, यात्रा के दिन सुबह का नाश्ता आदि के लिए मिलेंगे।

3 सदस्यीय कमेटी होगी गठित

शैक्षणिक भ्रमण के लिए DEO या DEEO द्वारा 3 सदस्यीय कमेटी गठित की जाएगी जो छात्राओं का चयन व फंड को विभागीय नियमानुसार खर्च करेगी। परिवहन के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने स्तर पर बसों का प्रबंध करना होगा।

शैक्षणिक भ्रमण कर छात्राओं को विद्यालय का पहचान पत्र व अन्य जरूरी दैनिक प्रयोग की चीजें साथ लेकर जानी होंगी। साथ ही छात्राओं का सहमति पत्र और मेडिकल संबंधित जानकारी भी अनिवार्य होगी। 

Latest News

Featured

You May Like