Jobs Haryana

डी.एल.एड. के दो पेपरों की तिथियों में किया गया बदलाव, जानिए क्या हुआ चेंज

 | 
 डी.एल.एड. के दो पेपरों की  तिथियों में किया गया बदलाव, जानिए क्या हुआ चेंज 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा को देखते हुए तथा छात्र-अध्यापकों के अनुरोध के दृष्टिगत अब 24 अगस्त को होने वाली डी.एल.एड. की परीक्षा 22 अगस्त तथा 22 अगस्त को होने वाली परीक्षा 24 अगस्त, 2023 को करवाए जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि 24 अगस्त को होने वाली डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष की (DE-202 School Culture, Leadership & Change) परीक्षा 22 अगस्त को संचालित होगी। इसी प्रकार 22 अगस्त को होने वाली डी.एल.एड. प्रथम वर्ष की (DE-103 Pedagogy Across the Curriculum, ICT & Action Research तथा DE-104 Pedagogy Across the Curriculum) की परीक्षा 24 अगस्त, 2023 को संचालित होगी। इस संदर्भ में सार्वजनिक सूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। शेष परीक्षाओं की तिथियां यथावत रहेंगी।

Latest News

Featured

You May Like