Jobs Haryana

CUET PG Exam : सीयूईटी पीजी कोर्सिसज में प्रवेश के लिए 5 मई तक करें आवेदन, जानिए कब से कब तक होगी परीक्षा आयोजित

 | 
CUET PG Exam

CUET PG Exam : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों के साथ-साथ भाग ले रहे अलग-अलग राज्य, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में संचालित पीजी कोर्सेस में एडमिशन के लिए संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा  यानी सीयूईटी पीजी 2023 के लिए उम्मीदवार 5 मई तक आवेदन कर सकते हैं। 

वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने सीयूईटी पीजी 2023 परीक्षा की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 जून 2023 को किया जाएगा। 

कौन कर सकता है आवेदन

पोस्ट ग्रेजुएशन

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। NTA द्वारा बताई गई कोई न्यूनतम कुल या आयु सीमा नहीं है।

पीएचडी :

उम्मीदवारों के पास शोध कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मास्टर डिग्री होनी चाहिए।

उम्मीदवार ऑफिशियल सूचना के लिए वेबसाइट पर विजिट करें

यूजीसी अध्यक्ष ने इसके साथ ही सीयूईटी पीजी 2023 के लिए आवेदन किए या कर रहे उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की ऑफिशियल सूचना के लिए प्रवेश परीक्षा पोर्टल, cuet.nta.nic.in के साथ-साथ एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट, nta.ac.in पर विजिट करते रहें।

जून 2023 के पहले और दूसरे सप्ताह के दौरान आयोजित किए जाने वाले सीयूईटी पीजी 2023 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को पहले एग्जाम सिटी स्लिप और फिर एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इसे कैंडीडेट्स परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से डाउनलोड कर सकेंगे।
 

Latest News

Featured

You May Like