CTET Notification: सीटेट की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, इस परीक्षा के लिए जल्द हो रहे हैं आवेदन शुरु, चेक कर लें डिटेल्स
CTET Notification: जो युवा शिक्षक बनाना चाहते हैं और तैयारी कर रहे हैं तो तैयार हो जाइये,क्योकि सीटेट के लिए जल्द ही आवेदन शुरु होने वाले हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन ऑनलाइन जारी कर दिया गया है।
इस परीक्षा को पास करने के बाद आप केंद्रीय शिक्षा संस्थानों में शिक्षक का कार्य कर सकते है। हर साल बड़े पैमाने पर विद्यार्थी सीटेट की परीक्षा देते हैं और शिक्षक की नौकरी के लिए बेसब्र रहते है।
आपको बता दें कि हाल ही में सीटेट 2022 का रिजल्ट जारी किया गया और इसके बाद सीटेट 2023 के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।
अगर आप केंद्रीय मंत्रालय द्वारा संचालित शिक्षा संस्थानों में प्राइमरी व अपर प्राइमरी शिक्षक के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो आपको सीटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया अप्रैल और मई में शुरु होगी और परीक्षा जुलाई में आयोजित की जायेगी।
सीटेट परीक्षा के लिए योग्यता
सीटेट की परीक्षा को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कहा जाता है। यह एक ऐसी परीक्षा है जिसे डीएलएड या B.Ed करने के बाद छात्र कर सकते है। इस परीक्षा को पास करने वाले विद्यार्थियों को केंद्र सरकार द्वारा संचालित शिक्षा संस्थानों में प्राइमरी व अपर प्राइमरी शिक्षक का कार्य दिया जाता है। जो विद्यार्थी सीटेट के पेपर वन परीक्षा में पास होते हैं उन्हें कक्षा एक से कक्षा 5 तक का शिक्षक बनाया जाता है। वही जो विद्यार्थी सीटेट के पेपर दो के लिए आवेदन करते हैं उन्हें कक्षा 6 से कक्षा आठवीं तक का शिक्षक बनाया जाता है।
ऑनलाइन करना है आवेदन
यह एक महत्वपूर्ण परीक्षा है इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा में मुख्य रूप से जनरल स्टडीज के प्रश्न पूछे जाते है। इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको ऑनलाइन सीटेट की परीक्षा पास करनी होगी। उसके बाद सीटेट सर्टिफिकेट के आधार पर आप किसी भी केंद्रीय शिक्षा संस्थान में शिक्षक बन सकते हैं।
सीटेट बारे जानकारी
आपको बता दें किस साल में दो बार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है। पिछले साल दो बार परीक्षा हुई थी उसमें दूसरी परीक्षा दिसंबर के महीने में आयोजित करवाई गई थी। जिसका रिजल्ट 5 मार्च को जारी किया गया था। इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यार्थी केवीएस और एनवीएस जैसे शिक्षा संस्थानों में प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षक बनते हैं। हाल ही में हुई सीटेट की परीक्षा में 34 लाख के आसपास विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें 94000 विद्यार्थी पास हो पाए है। वर्तमान समय में उन अभ्यर्थियों को शिक्षक का पद नहीं दिया गया है।
सीटेट की परीक्षा के लिए दूसरा नोटिफिकेशन जारी
सीटेट की परीक्षा के लिए दूसरा नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें बताया गया कि अप्रैल से मई तक सीटेट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन होगा जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि सीटेट 2023 की परीक्षा जुलाई के महीने में आयोजित करवाई जाएगी। कुछ विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक इस परीक्षा में भी 30 लाख से अधिक बच्चे बैठने वाले हैं। इनमें से कुछ अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा और उन्हें शिक्षक के पद के लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर बहाल किया जाएगा। अगर आप शिक्षक की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन सीटेट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहिए। वर्तमान समय में केवल नोटिफिकेशन जारी किया गया है विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए केवल अप्रैल महीने से आवेदन कर पाएंगे एवं जुलाई महीने में परीक्षा समाप्त होगी उसके एक महीना बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा।