Jobs Haryana

Answer Sheet Viral: छात्र ने सवाल में से ही ऐसे ढूंढा जवाब, कि टीचर लिखा देखकर हो गया इम्प्रेस, जानिए कितने दिए नंबर?

 | 
SFAFAA

Smart Student Viral Answer: कई बार छात्रों के अपने अजीबोगरीब जवाब वायरल हो जाते हैं. लेकिन कई बार वे ऐसा स्मार्ट जवाब देते हैं कि खुद टीचर भी उनकी वाहवाही करने लगते हैं. 

इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है जिसमें एक प्रश्न के जवाब में छात्र ने कुछ ऐसा लिख दिया कि वह ना सिर्फ यह वायरल हो गया बल्कि लोग उसकी तारीफ करने लगे हैं. दरअसल, इस तस्वीर को एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है.

इसमें दिख रहा है कि एक सवाल में अंग्रेजी में छात्र से पूछा गया जिसमें लिखा था, पांच ऐसे शब्द लिखें जिनका आप उच्चारण कर सकते हैं (Write Five words you can spell) इसके बाद उस छात्र ने सवाल में से ही अपना जवाब ढूंढ लिया और वही 5 वर्ड लिख दिए जो सवाल में पूछा गया था. यानी कि Write Five words you can spell. 

इस जवाब के लिए उसने अपना ऐसा दिमाग लगाया कि टीचर भी हैरान रह गया. आंसर शीट में दिख रहा है की टीचर ने उसके जवाब के लिए पूरे अंक दिए हैं और आखिरी में बहुत चालाक यानी कि इंग्लिश में वेरी क्लेवर भी लिख दिया है. 

इसके बाद छात्र का यह जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है. लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. असल में इस सवाल का जवाब देने में छात्र ने बड़ी समझदारी से काम लिया और जवाब में उन्हीं शब्दों को एक-एक करके लिख दिया जिनका प्रयोग सवाल में किया गया है. 

अर्थात 1. Five, 2. Words, 3. You, 4. Can, 5. Spell, उसकी इस स्मार्टनेस से कॉपी चेक करने वाला टीचर भी इम्प्रेस हो गया. जब यह जवाब वायरल हुआ तो लोग भी प्रशंसा करने लगे.

https://twitter.com/InternetH0F/status/1637547433465970688

Latest News

Featured

You May Like