पीएचडी करने वालों के लिए मौका, इन यूनिवर्सिटी में निकली हैं विभिन्न सीटों पर दाखिला के लिए आवेदन, जानिए पूरी डिटेल्स
NTA PhD Entrance Test 2023-24 : पीएचडी करने वालों के लिए सुनहरा मौका आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कई यूनिवर्सिटीज में पीएचडी प्रोग्राम में दाखिला के लिए एक कॉमन एडमिशन एग्जाम आयोजित करने का फैसला किया है। जिसके लिए सबसे पहले आवेदन करना होगा। लेकिन आपको बता दें की अब NTA PhD Entrance Test के जरिए ही इन यूनिवर्सिटीज में पीएचडी में एडमिशन मिलेगा। जो भी उम्मीदवार PhD एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे PhD Entrance की ऑफिशियल वेबसाइट phd-entrance.samarth.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं।फिलहाल कॉमन पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन चल रहे हैं। उम्मीदवार 8 सितंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। दाखिला के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी, जवाहर लाल यूनिवर्सिटी,डॉ भीम राव यूनिवर्सिटी और बनारस यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन निकले हैं ,
पहले ऐसे होती थी एंट्रेंस एग्जाम
पहले एनटीए इनमें से कुछ यूनिवर्सिटीज के पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए अलग-अलग परीक्षा का आयोजन करता था। जैसे जेएनयू और डीयू के लिए परीक्षा एनटीए आयोजित करता था। वहीं बीबीएयू अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित कराती थी। बीएचयू में भी एमफिल और पीएचडी कोर्स के लिए रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट होती थी।
क्या है इस कोर्स से जुड़ी जरूरी बातें
पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली इंट्रेंस एग्जाम इंग्लिश मीडियम में होगी। सिर्फ लैंग्वेज पेपर में ये नियम लागू नहीं होगा।
इस कोर्स के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होल्डर्स आवेदन कर सकेंगे। वे उम्मीदवार जो आखिरी साल में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
इस कोर्स के लिए आयु सीमा जैसी कोई लिमिट नहीं है। किसी भी उम्र के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। कुछ ही समय में समय और तारीख की घोषणा होगी।
यह टेस्ट सीबीटी यानी कंप्यूटर मोड में होगी। इसमें दो सेक्शन होंगे। एक रिसर्च और दूसरा विषय का।
पेपर में कुल 100 एमसीक्यू आएंगे और हर पेपर तीन घंटे का होगा।