Jobs Haryana

AICTE का बड़ा फैसला, अब मेडिकल से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स भी बन सकेंगे इंजिनियर

 | 
AICTE का बड़ा फैसला, अब मेडिकल से 12वीं करने वाले स्टूडेंट्स भी बन सकेंगे इंजिनियर 

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने स्टूडेंट्स के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. अब तक मेडिकल स्ट्रीम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले स्टूडेंट्स केवल चिकित्सक बन सकते थे लेकिन अब ऐसे स्टूडेंट्स इंजिनियर भी बन सकेंगे. यानि कि अब मेडिकल स्ट्रीम के स्टूडेंट्स भी इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर सकेंगे. 

AICTE का कहना है कि जिन स्टूडेंट्स का किन्हीं कारणों से मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं हो पाता है तो उनके पास इंजिनियरिंग की पढ़ाई करने का विकल्प मौजूद रहेगा. इससे उनका समय खराब होने से बचाव होगा. AICTE ने इस संबंध में तकनीकी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अवगत करा दिया है. 

बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा से गुजरना पड़ता है और इसके अलावा कुछ विश्वविद्यालय अपने स्तर पर परीक्षा का आयोजन करवातें है, जिनमें एडमिशन के लिए लाखों रुपए खर्च करने पड़ते हैं. इससे काफी स्टूडेंट्स की संख्या ऐसी हो जाती है, जिनका राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन नहीं हो पाता है.

ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए सोचते हैं कि बच्चे को Biology की बजाय Maths दिलवा देेते तो इंजीनियर तो बन जाता. ऐसे बच्चों का समय बर्बाद न हो, इसीलिए AICTE द्वारा इंजिनियरिंग में दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव किया गया है.

Latest News

Featured

You May Like