World University Ranking 2023: ये हैं भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी जो वर्ल्ड रैंकिग 2023 में हैं शामिल, जानिए आपकी है या नहीं
QS WORLD UNIVERSITY RANKINGS 2023: जब पढ़ाई की बात आती है तो सबसे पहले यह देखा जाता है कि कौन सी पढ़ाई के लिए कौन सा कॉलेज या यूनिवर्सिटी सबसे बेस्ट है. उसमें एडमिशन कैसे होगा. आज हम आपको कुछ ऐसी ही यूनिवर्सिटी और कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने देश ही नहीं दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है.
इस साल की क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दुनिया भर के लगभग 1,500 संस्थान शामिल हैं. यह केवल प्रतिष्ठित संस्थान नहीं हैं जो टॉप पर हैं. इस साल की सर्वोच्च रैंकिंग में यूरोप, एशिया और उत्तरी अमेरिका के अलग अलग जगहों की यूनिवर्सिटीज शामिल हैं, लेकिन हम यहां केवल उन टॉप 10 संस्थानों की बात कर रहे हैं जिन्होंने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में अपनी जगह बनाई है.
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 के मुताबिक यहां टॉप 10 भारतीय यूनिवर्सिटीज की लिस्ट दी गई है.
No | University | Rank |
1 | Indian Institute of Science (IISc) | 186 |
2 | Indian Institute of Technology Bombay (IITB) | 117 |
3 | Indian Institute of Technology Delhi (IITD) | 185 |
4 | Indian Institute of Technology Madras (IITM) | 255 |
5 | Indian Institute of Technology Kanpur (IITK) | 277 |
6 | Indian Institute of Technology Kharagpur (IIT-KGP) | 280 |
7 | Indian Institute of Technology Roorkee (IITR) | 400 |
8 | Indian Institute of Technology Guwahati (IITG) | 395 |
9 | Indian Institute of Technology Indore (IIT-Indore) | 395 |
10 | University of Delhi (DU) | 501-510 |
2023 एडिशन के लिए, QS ने कुल 2,462 संस्थानों को एनलाइज किया और दुनिया में 1,422 संस्थानों को रैंक किया - जो कि उनका अब तक का सबसे बड़ा पूल है. इस लिस्ट में, 41 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली, टॉप 1000 में केवल 27, टॉप 200 में 3 और टॉप 100 में कोई भारतीय संस्थान शामिल नहीं है.