Jobs Haryana

School Holidays in September: सितम्बर महीने में अध्यापको के साथ बच्चो की भी बल्ले- बल्ले, सिर्फ इतने दिन खुलेंगे स्कूल

 | 
School Holidays in September: सितम्बर महीने में अध्यापको के साथ बच्चो की भी बल्ले- बल्ले, सिर्फ इतने दिन खुलेंगे स्कूल

School Holidays in September :- स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को यह जानने की बड़ी इच्छा होती है कि उन्हें इस महीने कितने दिन स्कूल जाना होगा. आज की इस खबर में हम आपको September के महीने में कितने दिन स्कूल बंद रहेगा, उसके बारे में जानकारी देंगे. बता दे कि छुट्टियों की खबर सुनते ही Students काफी खुश हो जाते हैं. वहीं दूसरी ओर यह खबर अभिभावकों की चिंता बढ़ा देती है. 

September महीने में 7 से 8 दिन स्कूल रहेंगे बंद  

सितंबर के महीने में वैसे तो कोई फेस्टिवल नहीं है, फिर भी इस महीने में 7 से 8 दिन स्कूल बंद रहने वाले है. इन छुट्टियों में रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल है. इसी महीने में Teacher’s Day भी आने वाला है. शिक्षक दिवस पूरे भारत में हर साल 5 सितम्बर को, शिक्षकों को हमारी शिक्षा के साथ ही समाज और देश के लिए बहुमूल्य योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. 

सितम्बर महीने में इतने दिन बंद रहेगा स्कूल 

  • 4 सितम्बर 2022, रविवार 

  • 10 सितम्बर 2022, दूसरा शनिवार 

  • 11 सितम्बर 2022, रविवार 

  • 18 सितम्बर 2022, रविवार 

  • 23 सितंबर 2022, शुक्रवार शहीदी दिवस / हरियाणा युद्ध नायकों का शहादत दिवस 

  • 25 सितम्बर 2022, रविवार 

  • 26 सितंबर 2022, सोमवार महाराजा अग्रसेन जयंती 

Latest News

Featured

You May Like