Jobs Haryana

School Holidays in December: अगले महीने बच्चो की बल्ले- बल्ले, दिसंबर में इतने दिन स्कूल रहेंगे बंद

 | 
अगले महीने बच्चो की बल्ले- बल्ले, दिसंबर में इतने दिन स्कूल रहेंगे बंद

चंडीगढ़ :- यदि आपके बच्चे भी स्कूल जाते हैं, तो आज की ये खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज हम आपको इस खबर में दिसंबर महीने में स्कूल की छुट्टियों के बारे में जानकारी देंगे. फेस्टिव सीजन खत्म हो चुके हैं, जिस वजह से विद्यार्थियों को अब नियमित रूप से स्कूल जाना पड़ रहा है. विद्यार्थियों को हमेशा ही Holidays का इंतजार रहता है. 

विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर  

नवंबर का महीना फेस्टिव सीजन नहीं है, जिस वजह से इस महीने में ज्यादा छुट्टिया नहीं रही. दिसंबर के महीने में छह-सात दिन स्कूल बंद रहेंगे. इन छुट्टियों में शनिवार, रविवार के साथ क्रिसमस की छुट्टियां भी शामिल है. एक तरफ स्कूल की छुट्टियों से जहां विद्यार्थी खुश हो जाते हैं.वही परिजनों की समस्या बढ़ जाती है, उन्हें पूरा दिन बच्चों की देखभाल करनी पड़ती है. छुटियो की खबर हमेशा ही विद्यार्थियों को काफी खुश कर देती है. 

हरियाणा के राजकीय विद्यालयों में दिसंबर माह के अवकाश 

December 2022 

  • 04 Dec : रविवार 

  • 10 Dec : दूसरा शनिवार 

  • 11 Dec : रविवार 

  • 18 Dec : रविवार 

  • 25 Dec : रविवार/क्रिसमस 

  • 29 Dec : वीरवार, गुरु गोविंद सिंह जयंती 

Latest News

Featured

You May Like