Jobs Haryana

HTET की वैधता उम्रभर करने की तैयारी, जल्द जारी होगी अधिसूचना

 | 
HTET की वैधता उम्रभर करने की तैयारी, जल्द जारी होगी अधिसूचना

चंडीगढ़ | हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) पास करने वाले युवाओं को सरकार ने बड़ी सौगात दी है. अब प्रदेश में पुराने सर्टिफिकेट की मान्यता ताउम्र रहेगी. इस मामले को लेकर जो पेंच फंसा हुआ था, उसे दूर कर लिया गया है. प्रदेश सरकार ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की तर्ज पर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) भी आजीवन के लिए मान्य होगी. 

जल्द लिखित आदेश किया जाएगा जारी 

हरियाणा सरकार के इस फैसले से सात साल पहले एचटेट परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकेंगे. एचटेट को सीटेट की तर्ज पर आजीवन मान्यता देने को सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान कर चुकी हरियाणा सरकार जल्द ही इस संबंध में लिखित आदेश जारी करेगी. 

जल्द जारी होगी अधिसूचना 

सूबे के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से इस संबंध में लिखित आदेश जारी नहीं हो पाए थे लेकिन अब जल्द ही यह औपचारिकता पूरी कर ली जाएगी. बता दें कि हाल ही में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा जारी नोटिफिकेशन में बताया गया था कि एचटेट प्रमाणपत्र की वैधता उम्रभर करने के संबंध में कोई नोटिफिकेशन नहीं है और यह सात साल की है. 

बता दें कि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने सीटेट की मान्यता को 7 साल की बजाय आजीवन करने का निर्णय लिया था. इसी तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी एचटेट की मान्यता आजीवन करने की घोषणा कर दी थी. हालांकि इस संबंध में केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की गई जिससे युवाओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी.

Latest News

Featured

You May Like