Jobs Haryana

MDU: 29 अक्टूबर को आयोजित करवाई जाएंगी स्पेशल चांस की परीक्षाएं, जाने डिटेल

 | 
29 अक्टूबर को आयोजित करवाई जाएंगी स्पेशल चांस की परीक्षाएं, जाने डिटेल

रोहतक :- महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों की डीडीई पाठ्यक्रमो, BBA, MBA, BSC आदि  की स्पेशल चांस की परीक्षाएं 29 October को आयोजित करवाई जाएंगी. इसी बारे में परीक्षा नियंत्रक डॉ बीएस संधू की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि BCA , बीएचएम, बीबीए, बीबीए- सीएएम सेकंड बीई सेमेस्टर की स्पेशल चांस की परीक्षाएं विधि विभाग मे आयोजित करवाई जाएंगी. 

29 अक्टूबर को होंगी स्पेशल चांस की परीक्षाए  

इसी प्रकार एमबीए, एमसीए, MHM, MTTM कि स्पेशल चांस की परीक्षाएं फार्मेसी विभाग में तथा एलएलबी सेमेस्टर स्कीम, एलएलबी वार्षिक स्कीम व एलएलएम की स्पेशल चांस की परीक्षाएं इमसॉर में आयोजित करवाई जाएंगी. यह परीक्षाएं 29 अक्टूबर को होंगी. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप विश्वविद्यालय की Website पर भी जा सकते हैं. वहां पर सभी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है. इसके अलावा यूजी इंजीनियरिंग एंड एजुकेशन पाठ्यक्रमों बीई, बीटेक, एमटेक आदि की स्पेशल चांस की परीक्षाएं भी 29 अक्टूबर को ही आयोजित करवाई जाएंगी. 

Latest News

Featured

You May Like