Jobs Haryana

LPG Cylinder Expiry Date: क्या आप जानते हैं गैस सिलेंडर भी होते हैं Expire? जानें किस तरह चैक करें Expiry Date

LPG Cylinder Expiry Date: सिलेंडर के ऊपर ही उसकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है, लेकिन ज्यादातर ग्राहकों को यह पता ही नहीं होता, या फिर उन्हें उसकी एक्सपायरी डेट कहां और कैसे लिखि होती है उसकी जानकारी ही नहीं होती है. 
 | 
क्या आप जानते हैं गैस सिलेंडर भी होते हैं Expire? जानें किस तरह चैक करें Expiry Date

LPG Gas Cylinder Expiry Date: आज के समय में जहां घरों में गैस पाइपलाइन के जरिए रसोई गैस सप्लाई की जाती है. वहीं, आज भी कई घरों में रसोई गैस के लिए एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) का इस्तेमाल किया जाता है. आपने कई बार गैस सिलेंडर के कारण होने वाली घटना के बारे में भी सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसी घटना कई बाक एलपीजी सिलेंडर के एक्सपायर होने की वजह से भी होती है? हालांकि, अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या सिलेंडर भी एक्सपायर होते हैं? 

रसोई गैस सिलेंडर भी होते हैं एक्सपायर
ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें, रसोई गैस के सिलेंडर की भी एक्सपायरी डेट होती है. सिलेंडर के एक्सपायर होने के बाद वे उनमें डाली जाने वाली गैस का दबाव सहन नहीं कर पाते हैं. जिस कारण गर्मी होने या फिर आग के पास होने के कारण वे कई बार ब्लास्ट हो जाते हैं. बता दें कि सिलेंडर के ऊपर ही उसकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है, लेकिन ज्यादातर ग्राहकों को यह पता ही नहीं होता, या फिर उन्हें उसकी एक्सपायरी डेट कहां और कैसे लिखि होती है उसकी जानकारी ही नहीं होती है. ग्राहकों की इस समस्या को सुलझाने व उन्हें इस बात से अवगत कराने के लिए आज हम यह बताएंगे कि आप कहां और कैसे सिलेंडर की एक्सपायरी डेट देख सकते हैं.   

गैस सिलेंडर पर आपने जरूर देखे होगों ये नंबर्स 
आपने अपने गैस सिलेंडर पर बनी तीन पट्टियों में से एक पर A-23, B-24 या फिक C-25 जैसे कुछ नंबर लिखे हुए जरूर देखे होंगे. ये नंबर ही आपके गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट के बारे में बताते हैं. आइये जानते हैं कि आप इन नंबर के जरिए कैसे अपने सिलेंडर की एक्सपायरी डेट चेक कर सकते हैं.  

इस तरह पता किया जाता है एक्सपायरी मंथ
1. अगर आपके सिलेंडर पर A लिखा हुआ है, तो आप समझ जाएं कि वो जनवरी से मार्च तक के महीने को दर्शा रहा है.
2. अगर आपके सिलेंडर पर B लिखा हुआ है, तो वो अप्रैल से जून तक के मही ने को दर्शा रहा है.
3. इसी तरह अगर आपके सिलेंडर पर C लिखा हुआ है, तो वो जुलाई से सितंबर के महीने को दर्शा रहा है.
4. वहीं, अगर आपके सिलेंडर पर D लिखा हुआ है, तो वो अक्टूबर से दिसंबर तक के महीने को दर्शा रहा है.

ऐसे पता चलती है सिलेंडर की एक्सपायरी डेट
वहीं, अब आपने देखा होगा कि इन अल्फाबेट के आगे कुछ नंबर भी लिखे होते हैं. दरअसल, वो नंबर सिलेंडर के एक्सपायर होने वाले साल के बारे में बताते हैं. जैसे अगर आपके गैस सिलेंडर पर C-23 लिखा हुआ है, तो आप समझ जाएं कि आपका रसोई गैस सिलेंडर साल 2023 में जुलाई से सितंबर महीने के बीच में एक्सपायर होगा. अब शायद आप आसानी से अपने गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट का पता लगा सकेंगे.

Latest News

Featured

You May Like