Jobs Haryana

Jawahar Navodaya School: जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, जानिए कैसे मिल सकता है आपके बच्चे को दाखिला

 | 
Jawahar Navodaya School Admissions

Jawahar Navodaya School Admissions: हरियाणा के रोहतक में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिलों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त यशपाल ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में घुसकानी गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में दाखिले हेतु 31 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है। पात्र विद्यार्थी इस विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिले के लिए निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

क्या है नियम और शर्तें


उपायुक्त यशपाल ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में दाखिले के लिए इच्छुक विद्यार्थी का सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत होना तथा मार्च 2023 में कक्षा पांच में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। एनआईओएस से प्रमाण पत्र प्राप्त अभ्यार्थी भी आवेदन के लिए पात्र है। अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 (दोनों दिन शामिल) के बीच होना चाहिए। यह सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए मान्य है।
 

प्राचार्य राजेश गुप्ता ने भी दी जानकारी

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राजेश गुप्ता ने बताया कि शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए कक्षा छठी में दाखिले के संदर्भ में अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट www.navodaya.gov.in, https://navodaya.gov.in/nvs-school/ROHTAK/en/home/ देखी जा सकती है।

हेल्पडेस्क के माध्यम से भी फार्म भर सकते हैं फार्म

विद्यालय में स्थित हेल्पडेस्क के माध्यम से भी फार्म भरे जा रहे है। किसी भी प्रकार से ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के कार्यालय के मोबाइल संख्या 94991-86975 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

Latest News

Featured

You May Like