IAS Story: स्कूल में फेल होने वाले ये बच्चे बड़े होकर कैसे बन गए आईएएस अफसर? जानिए कौन हैं इस लिस्ट में शामिल
UPSC Exam: यूपीएससी की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. इसी परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार आईएएस बनते हैं. आईएएस बनना असल में जितना आसान लगता है उतना होता नहीं है. पर वो किसी ने सही कहा है न कि पंखों से नहीं हौंसलों से उड़ान होती है. तो आज हम आपको ऐसे ही आईएएस अफसरों के बारे में बता रहे हैं जो स्कूल में पढ़ाई के दौरान तो फेल हो गए थे लेकिन आगे चलकर वे यूपीएससी पास कर आईएएस अफसर बन गए.
आईएएस रुकमणी रियार
आईएएस रुकमणी रियार राजस्थान में कलेक्टर हैं. वह मूलरूप पंजाब के चंडीगढ़ की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह छठी क्लास में फेल हो गई थीं, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में AIR 2 पाकर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. रुकमणी रियार पिता भी आईएएस अफसर हैं.
आईपीएस मनोज शर्मा
महाराष्ट्र कैडर के सीनियर आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा किसी और क्लास में नहीं बल्कि 12वीं में फेल हो गए थे. 12वीं क्लास में फेल होने के अलावा उन्होंने और भी कई क्लास में बहुत कम नंबर हासिल किए थे. उनकी कहानी सच में हम सभी को मोटिवेशन देती है.
आईएएस अंजू शर्मा
आईएएस अंजू शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताया था कि वह दसवीं के प्री बोर्ड के दौरान फेल हो गई थीं. इतना ही नहीं 12वीं के दौरान उन्हें दोबारा इसी चीज का सामना करना पड़ा. हालांकि उन्होंने बाद में परीक्षा पास कर ली थी. आईएएस अंजू शर्मा ने इस घटना से सीखते हुए खूब मेहनत की और पहले अटेम्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली. इस दौरान उनकी मां ने उनका सपोर्ट किया था.