Haryana CET: पहले दिन सीईटी में 3.67 लाख परीक्षार्थी पहुंंचे, 66 प्रतिशत ने दी परीक्षा,आज भी पेपर
Haryana CET हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा में पहले दिन 66 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए। पहले दिन 5.64 लाख में से 3.67 लाख युवाओं ने परीक्षा दी। आज भी परीक्षा होगी। करीब 42 हजार पदों के लिए हुई यह परीक्षा नकल रहित हुई।
Haryana CET: हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा में पहले दिन शनिवार को लाखों युवा उमड़े। पहले दिन की परीक्षा में 66 प्रतिशत यानि 3.67 लाख युवा शामिल हुए। परीक्षा में 5.64 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को शामिल होना था। परीक्षा आज भी होगी।
42 हजार नौकरियों के लिए नकल रहित रही सामान्य पात्रता परीक्षा
हरियाणा में तृतीय श्रेणी के करीब 42 हजार पदों को भरने के लिए आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) के पहले दिन बड़े ही सुव्यवस्थित ढंग से नकल रहित परीक्षा का आयोजन किया गया। पूरे प्रदेश में मेले जैसा माहौल रहा। परीक्षार्थियों की भीड़ से अधिकतर शहरों में शनिवार दोपहर के समय जाम की स्थिति बनी रही। सुबह और शाम की दो पालियों में 5 लाख 64 हजार 900 युवाओं को परीक्षा देने आना था, लेकिन अलग-अलग कारणों से 3 लाख 67 हजार 532 परीक्षार्थी ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे।
पहली बार बसों में नहीं मची मारामारी, सीटों पर बैठकर आराम से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे परीक्षार्थी
परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की संख्या करीब 66 प्रतिशत रही। करीब 3500 बसों के जरिये 1.85 लाख परीक्षार्थी 17 जिलों में बने परीक्षा केंद्रों पर सकुशल और बिना किसी बाधा के पहुंचे। खास बात यह रही कि इन परीक्षार्थियों को बसों में किसी तरह की मारामारी का सामना नहीं करना पड़ा और वह अपनी सीटों पर बैठकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे। एक हजार शटल बसें भी इन परीक्षार्थियों के लिए राज्य में चली हैं।
हरियाणा कर्मचारी आयोग ने दावा- यह अब तक की सबसे व्यवस्थित परीक्षा
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी और परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने दावा किया कि प्रदेश के इतिहास में इतनी सुव्यवस्थित तरीके से कोई परीक्षा नहीं हुई। पूरे राज्य में यातायात व्यवस्था नियंत्रण में रही। कहीं कोई मारामारी नहीं हुई। परीक्षार्थियों द्वारा बसों में सीटों के पंजीकरण की वजह से ऐसा हुआ। भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण रही है और आशंका के विपरीत कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है। पूरे प्रदेश में नकल रहित परीक्षाएं हुई हैं।
हाईटेक केंद्र से सभी 1200 केंद्रों पर थी नजर
परीक्षा को फुल प्रूफ बनाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने चंडीगढ़ मुख्यालय तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने दिल्ली में स्थापित हाईटेक केंद्र से सभी 1200 परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी। इस दौरान एचएसएससी और एनटीए के पर्यवेक्षक के साथ ही उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक भी फील्ड में रहे और परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
रविवार को भी सभी 17 जिलों और चंडीगढ़ में बने परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा होगी। इन पालियों में भी साढ़े पांच लाख से अधिक परीक्षार्थियों के पहुंचने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एनटीए और परिवहन विभाग के अधिकारियों को सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन के लिए बधाई दी है।
सुबह तीन बजे से बसों का परिचालन शुरू हो गया था
शनिवार को अधिकतर स्थानों पर परीक्षार्थियों के लिए बसों का परिचालन सुबह तीन बजे ही शुरू कर दिया गया था। अंबाला और फतेहाबाद में कुछ परीक्षा केंद्रों में अचानक से बदलाव कर दिया गया, जिससे परीक्षार्थियों को मामूली परेशानी झेलनी पड़ी। हिसार में एक परीक्षा केंद्र पर स्टाफ के देरी से पहुंचने के कारण आधा घंटा देरी से पेपर शुरू हो सका। इसके बाद उम्मीदवारों को आधा घंटा अतिरिक्त समय दिया गया।
सुबह की शिफ्ट में अंबाला में गुरुग्राम, चरखी दादरी और करनाल समेत कई जिलों से पहुंचे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर डीएवी हाई स्कूल अंबाला कैंट दिया गया, लेकिन जब अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका आज सुबह ही पलवल, गुरुग्राम और भिवानी सहित कई जगह सेंटर कर दिया। इससे गुस्साए परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा काटा, लेकिन उनकी कोई बात नहीं सुनी गई।
डाटा मिसमैच हाेने की शिकायतों के ढेर
परीक्षा के दौरान हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के हेल्पलाइन नंबर 18005728997 पर शिकायतों की झड़ी लगी रही। अधिकतर शिकायतें एडमिट कार्ड पर डाटा मिसमैच की थी। आयोग के हस्तक्षेप के बाद ऐसे युवाओं के पहचान पत्र सत्यापित कर परीक्षा में शामिल कर लिया गया।
इसी तरह कई परीक्षा केंद्रों पर दिव्यांगों के साथ स्क्राइब (परीक्षा देने वाले के साथ आया परीक्षार्थी) को रोक लिया गया क्योंकि आवेदन में इन परीक्षार्थियों ने संबंधित कालम नहीं भरा था। हालांकि अंडरटेकिंग लेकर इन्हें भी परीक्षा में शामिल होने की मंजूरी दे दी गई।
महिलाओं के उतरवाए आभूषण
परीक्षा केंद्रों पर तीन जगह तलाशी की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले ही महिलाओं के नाक का कांटा, कान के कुंडल और टाप्स, अंगूठी और मंगलसूत्र सहित सभी आभूषण उतरवा लिए गए। युवाओं के जूते-चप्पल निकलवा कर चेक किया गया। हाथ या गले में बंधा धागा भी उतरवा दिया गया। पुलिस की तलाशी के बाद मेटल डिटेक्टर से जांच की गई और फिर अंगूठे के निशान एवं फोटो का मिलान किया गया।
खास बातें
-
- सुबह की पाली में 2 लाख 82 हजार 450 पात्र युवाओं के विपरीत 1 लाख 82 हजार 300 ने दी परीक्षा - प्रतिशत 65
-
- शाम की पाली में 2 लाख 82 हजार 450 पात्र युवाओं में से 1 लाख 85 हजार 232 ने दी परीक्षा - प्रतिशत 67
-
- कुल परीक्षार्थी - 5 लाख 64 हजार 900
-
- परीक्षा देने वाली कुल परीक्षार्थी - 3 लाख 67 हजार 532
-
- परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत - 66 प्रतिशत
-
-एचएसएससी ने चंडीगढ़ तो एनटीए ने दिल्ली से सभी 1200 परीक्षा केंद्रों पर रखी नजर
-
-3500 बसों के जरिये 17 जिलों में बने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए गए 1.85 लाख परीक्षार्थी
-
- एक हजार शटल बसें भी चली
-
- नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर रहे कड़े इंतजाम, फील्ड में उतरे डीसी-एसपी।