Education News : गुरुग्राम के सरकारी स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़, बच्चों को पढ़ाते हुए मिली नकली अध्यापिका
गुरुग्राम :- हरियाणा के गुरुग्राम में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे देखकर लग रहा है कि भविष्य बनाने वाले ही भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहें है. ज़ब गुरुग्राम में अधिकारियों ने छापेमारी की तो एक सरकारी शिक्षक की जालसाजी सामने आई. School में शिक्षक खुद ड्यूटी से नहीं थे. वहीं उनकी जगह एक महिला बच्चों को पढ़ा रही थी जिसके पास पढ़ाने की आवश्यक योग्यता भी नहीं थी. पूछताछ में पता चला कि आरोपित शिक्षक खुद का Business करते है. इसलिए अपनी जगह एक महिला को नौकरी पर रखा हुआ है. जांच के दौरान कई और हैरान कर देने वाले खुलासे हुए.
महिला के पास नहीं आवश्यक योग्यता
मिली खबर के अनुसार , सरकारी शिक्षक की तरफ से प्रशासन की आंखों में धूल झोंकी जा रहीं थी. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-54 में सनसिटी कॉलोनी में स्थित सरकारी मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल की है. अधिकारियों को सूचना मिली थी कि School के विपिन मलिक नाम के शिक्षक खुद Duty से गायब रहते हैं और उनकी जगह मोनिका नंदल नाम की एक अयोग्य महिला छात्रों को पढ़ाती है.
करता था प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार
सोमवार को प्रशासन ने स्कूल में छापेमारी की, तो मामला सच निकला. पुलिस ने बताया कि आरोपित शिक्षक विपिन मलिक हर रोज सुबह स्कूल आते थे और अपनी उपस्थिति भरने के बाद दिन भर Property डीलिंग के कारोबार में लगे रहते थे. पुलिस ने कहा कि आरोपित शिक्षक महिला को 8,000 रुपये प्रति माह वेतन के तौर पर देते है. उनकी अनुपस्थिति में महिला छात्रों को पढ़ाती है.
शिक्षक को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी
पुलिस ने बताया कि महिला के पास छात्रों को पढ़ाने के लिए आवश्यक योग्यता भी नहीं है. पुलिस ने बताया कि मामले में स्कूल के Principal, शिक्षिक और महिला के खिलाफ प्राथमिकी Report दर्ज की गई है. सेक्टर 53 थाने के SHO देवेंद्र कुमार ने कहा कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुख्य आरोपित शिक्षक को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है.