Jobs Haryana

Education News : हरियाणा में खोले जाएंगे 238 पीएम श्री स्कूल, प्राइवेट स्कूलो को लगेगा बड़ा झटका

 | 
हरियाणा में खोले जाएंगे 238 पीएम श्री स्कूल, प्राइवेट स्कूलो को लगेगा बड़ा झटका

चंडीगढ़ :- हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि राज्य के सभी खंडो में 238 पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे. केंद्र सरकार के सहयोग से प्रत्येक खंड में ऐसे दो-दो स्कूल खोलने का प्रावधान है. इसके लिए सरकार की तरफ से प्रत्येक स्कूल के नवीनीकरण पर एक करोड रुपए तक की राशि मुहैया करवाई जाएगी. शिक्षा मंत्री ने इस पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि इन स्कूलों में हमारी सरकार उत्कृष्ट अध्यापक भी उपलब्ध करवाएगी. ऐसे स्कूलों में अच्छी शिक्षा, सांस्कृतिक एवं शारीरिक गतिविधियों का उच्च स्तरीय उदाहरण भी देखने को मिलेगा. 

हरियाणा में खोले जाएंगे 238 पीएम श्री स्कूल 

केंद्र सरकार ने इन स्कूलों के चयन के लिए एक पैमाना निर्धारित किया है, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके. इसके आधार पर स्कूलों के चयन का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. इनके लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा. जिसकी समीक्षा राज्य स्तर पर गठित कमेटी की तरफ से की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश में 138 संस्कृत मॉडल स्कूल स्थापित किए जा रहे हैं. स्कूलों में अधिकतर अध्यापकों को नियुक्त भी कर दिया गया है. 

स्कूलों में कार्यरत अधिकतर गेस्ट टीचर्स को उनके गृह जिलों में तैनात कर दिया गया है और शेष प्रक्रिया अभी चल रही है. साथ ही विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को जल्द ही पुस्तक भी उपलब्ध करवाई जाएगी. इस बैठक में शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. 

Latest News

Featured

You May Like