Jobs Haryana

Education : चुनाव होते ही सरकार ने बदला रंग, 265 प्राइमरी स्कूलों को किया मर्ज

 | 
चुनाव होते ही सरकार ने बदला रंग, 265 प्राइमरी स्कूलों को किया मर्ज

हिसार :- हरियाणा सरकार की तरफ से बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए राज्य के लगभग प्रत्येक जिले में प्राइमरी स्कूल खोले गए थे. इन स्कूलों में गरीब से लेकर अमीरों तक के बच्चे Education ग्रहण कर रहे थे. वही अब इन स्कूलों में उचित संख्या में विद्यार्थियों की संख्या होने के बावजूद भी इनको Middle और High स्कूलों में मर्ज कर दिया गया है. सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का अध्यापको और बच्चों के अभिभावकों द्वारा विरोध प्रदर्शित किया जा रहा है. 

265 प्राइमरी स्कूलों को किया मर्ज  

शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी पहली List के अनुसार 265 प्राइमरी स्कूलों को Middle व High स्कूलो मे मर्ज किया जाएगा, इसके बाद बाकि स्कूलों को भी मर्ज किया जाएगा. इसका विरोध करते हुए शिक्षकों ने कहा है कि पहले ग्रामीण इलाकों में बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल नहीं थे तब गांव के लोगों ने समाजसेवियों के साथ मिलकर चंदा इकट्ठा करके स्कूलों का निर्माण करवाया था. परंतु अब सरकार इन्हें मर्ज करने पर तुली हुई है. 

मर्ज करने का कारण नहीं बता रहा शिक्षा निदेशालय  

शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा निदेशालय प्रदेश भर के स्कूलों की List DEEO को भेजते थे, परंतु अबकी बार प्रत्येक DEEO को उसी जिले की List भेजी गई है. राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव सुनील बास का कहना है कि सरकार ने अभी तक स्कूलों को मर्ज करने का कोई फार्मूला नहीं बताया है. शिक्षा निदेशालय की तरफ से स्कूलों को इस वजह से मर्ज किया है, और स्कूलों के मर्ज होने के बाद Head Master का पद रहेगा या नहीं इनका सटीक जवाब नहीं दिया जा रहा है. 

स्कूलों में काम करने वाले चौकीदार, कुक हो जाएंगे बेरोजगार  

उन्होंने कहा कि जब स्कूल मर्ज हो जाएंगे तब इनमे में काम करने वाले Cook, स्वीपर्स और चौकीदार का कार्य करने वाले लोग बेरोजगार हो जाएंगे तों वह क्या कार्य करेंगे. इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया कि स्कूलों के खाली होने के बाद उनका इस्तेमाल कैसे किया जाएगा. शिक्षा निदेशालय की तरफ से इन प्रश्नों के संबंध में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं आई. 

मर्ज किए गए स्कूलों की सूची 

नारनौंद -23             हांसी-49 

बरवाला-29             अग्रोहा- 19 

हिसार एक -42         हिसार दो-45 

बांस हंसी दो -25      आदमपुर-28 

उकलाना-14 

Latest News

Featured

You May Like