Jobs Haryana

CET : Haryana CET परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, अभियर्थियों को आज पांच बजे तक करना होगा ये काम नहीं तो नहीं होगा एग्जाम

 | 
Haryana CET परीक्षा को लेकर बड़ी अपडेट, अभियर्थियों को आज पांच बजे तक करना होगा ये काम नहीं तो नहीं होगा एग्जाम

चंडीगढ़ :- लंबे समय का इंतजार के बाद हरियाणा में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित होने जा रहा है. लेकिन इससे जुड़े अभ्यर्थियों की परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. संयुक्त पात्रता परीक्षा 2022 के लिए 11 हजार अभ्यर्थियों को फोटो Upload करने में समस्या आ रही है. एक साथ हजारों की संख्या में Website खोले जाने के चलते Server डाउन हो गया है. इससे काफी देर बाद भी फोटो अपलोड नहीं हो रहे हैं. 

11 हजार युवाओं की दी गई है लिस्ट 

परीक्षा के लिए कुल 11.34 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. सोमवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एक List जारी की थी जिसमें उन 11 हजार युवाओं के Registration नंबर थे जिनके फोटो सही आकार या साफ नहीं हैं. उन्हें मंगलवार शाम 5 बजे तक फोटो दोबारा से अपलोड करने के लिए समय दिया गया था. मंगलवार सुबह से ही अभ्यर्थी फोटो अपलोड करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने के चलते फोटो अपलोड नहीं हो रहे हैं. यदि शाम 5 बजे तक फोटो अपलोड नहीं हुए तो वह परीक्षा में बैठने से वंचित हो सकते हैं. 

आज शाम 5:00 बजे तक का समय  

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की तरफ से ऐसे अभ्यर्थियों के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल जारी किया गया है. अभ्यर्थियों को इस पोर्टल के माध्यम से अपनी बिल्कुल नई 2 बाई 2 की रंगीन फोटो अपलोड करनी होगी. इस काम के लिए उनके पास अभी कुछ घंटे ही शेष हैं. सर्वर डाउन होने के कारण अभ्यर्थियों को फोटो अपलोड करने में समस्या आ रही है, यदि फोटो आज शाम 5:00 तक अपलोड नहीं हुई तो हो सकता है कि उन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी ना आए ऐसे में यह उम्मीदवार सीईटी की परीक्षा नहीं दे पाएंगे. 

Latest News

Featured

You May Like