CBSE Exam 2023: जनवरी में होंगी 10वीं और 12वीं CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, यहाँ से देखे पूरा शेड्यू्ल
बहादुरगढ़ :- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की प्री-बोर्ड परीक्षाओं (Pre- Board Exams)के बीच स्कूल प्रेक्टिकल परीक्षाओं को आयोजित करने की तैयारी में है. प्रायोगिक परीक्षाएं एक जनवरी से 15 फरवरी तक होंगी. एक बार परीक्षा छूट जाने के बाद बोर्ड द्वारा किसी को भी फिर से अवसर नहीं दिया जाएगा. CBSE ने 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के लिए सेंपल पेपर (Sample Paper) के साथ ही प्रश्न बैंक भी जारी कर दिए हैं. इनकी सहायता से विद्यार्थी परीक्षा की तैयारियां अच्छे से कर पाएंगे.
इंटरनेट पर वायरल डेटशीट फर्जी
सभी सिद्धांतिक विषयों में 80 और प्रायोगिक विषयों में 70 अंक के कुल 38 सवाल पूछे जाएंगे. इनमें 20 अंक के बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. अति लघुत्तरीय व लघुत्तरीय सवाल भी परीक्षा में पूछे जाएंगे. इसके अलावा सीबीएसई ने इंटरनेट मीडिया पर चल रही 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की Viral डेटशीट को भी फर्जी कहा है. सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 10वीं व 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन तथा प्रोजेक्ट मूल्यांकन एक जनवरी से शुरू होंगे. यह परीक्षा 15 फरवरी तक पूरी होगी.
शीघ्र जारी होगी डेटशीट
बोर्ड की तरफ से इस बारे में सभी स्कूलों को सर्कुलर जारी किया गया है. बोर्ड के मुताबिक प्रायोगिक परीक्षा तय समय सारिणी के अनुसार होगी. यह स्कूल की जिम्मेदारी होगी कि वह Practicals की डेटशीट की सूचना विद्यार्थियों और अभिभावकों को पहुंचा दें. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के समन्वयक का कार्यभार संभालने वाले VN झा ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट फर्जी है. अभी 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट की घोषणा नहीं की गई है. शीघ्र ही डेटशीट जारी की जाएगी.
सैंपल पेपर और प्रश्न बैंक भी किए गए हैं जारी
CBSE ने सैंपल पेपर और प्रश्न बैंक भी जारी किए हैं, ताकि विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी में किसी भी तरह की परेशानी न हो और शिक्षक भी उन्हें उसी के अनुसार पढ़ाई करवा सके. विद्यार्थी सेंपल पेपर को Online बेवसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. Model पेपर के अनुसार छात्रों को इस बार दो अंक के 5 सवाल, तीन अंक के 6, चार अंक के 3 सवाल व पांच अंक के 4 सवाल पूछे जाएंगे. Internal व असाइनमेंट के 20 अंक है. इसी तरह प्रैक्टिकल सब्जेक्ट होने के कारण बायोलॉजी, फिजिक्स और केमिस्ट्री में 70 अंक की परीक्षा होगी और 30 अंक प्रायोगिक परीक्षा के जोड़े जाएंगे. परीक्षा में पूछे जाने वाले चार अंक के 3 सवाल प्रेक्टिकल आधारित होंगे.