Jobs Haryana

Chandigarh Govt. School Admission : चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा की 993 सीटें खाली, जानें क्यों रह गई ये सीटें खाली

 लंबे समय से चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले करवाने के लिए छात्र और अभिभावक भागा दौड़ी कर रहे थे. लेकिन, तीसरे दौर की काउंसलिंग के बाद भी सरकारी स्कूलों में 993 सीटें खाली रह गई हैं.
 | 
चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा की 993 सीटें खाली, जानें क्यों रह गई ये सीटें खाली 

Chandigarh Govt. School Admission : लंबे समय से चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में 11वीं कक्षा में दाखिले करवाने के लिए छात्र और अभिभावक भागा दौड़ी कर रहे थे. लेकिन, तीसरे दौर की काउंसलिंग के बाद भी सरकारी स्कूलों में 993 सीटें खाली रह गई हैं. तीसरी काउंसलिंग 1583 सीटों को भरने के लिए करवाई गई थी, लेकिन उसमें से सिर्फ 36 फीसदी ही सीट भर पाई हैं. वहीं, चंडीगढ़ शिक्षा विभाग का कहना है कि फिलहाल वे इन खाली सीटों को भरने की कोशिश करेंगे.

पहली काउंसलिंग में 13,875 सीटों के लिए आवेदन

पहली काउंसलिंग के दौरान कुल 13,875 सीटों के लिए आवेदन किए गए थे, जिसमें से 85% चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों से दसवीं कक्षा पूरी करने वाले छात्रों के लिए आरक्षित रखी गई थी. जिसके तहत कुल सीटों में से 11,794 सीट्स पर सिर्फ चंडीगढ़ में रहने वाले छात्रों के लिए ही रखी गयी थी. सिर्फ 15% यानी 2081 सीट्स सामान्य स्कूल और अन्य राज्यों से आने वाले छात्रों के लिए रखी गई थी.

17 सितंबर तक 1583 सीटें खाली

बता  दें कि 17 सितंबर तक 1583 सीटें खाली रह गई थी. जिसके तहत मेडिकल और नॉन मेडिकल की 572 सीटें, कॉमर्स की 44 सीटें, आर्ट्स की 372 सीटें और स्किल कोर्स की कुल 395 सीटें खाली रह गयी हैं. हालांकि चंडीगढ़ के 43 स्कूलों में 11वीं कक्षा में एडमिशन प्रक्रिया अभी भी जारी है.

43 स्कूलों में 13,875 सीट

चंडीगढ़ के 43 स्कूलों में 11वीं कक्षा की कुल 13,875 सीटें हैं. इनमें आर्ट्स की कुल 7060 सीटें, कॉमर्स की 1980, इलेक्टिव और स्किल कोर्स की 1755, नॉन मेडिकल मेडिकल की 3080 सीटें हैं. वहीं, इस साल एक बड़े स्तर पर 11 वीं कक्षा में प्रवेश को लेकर नई नीति अपनाई गई है.

Latest News

Featured

You May Like