Jobs Haryana

RRB NTPC CBT-2 Admit Card Update: आज जारी होगा सीबीटी-2 का एडमिट कार्ड? जानें डाउनलोड स्टेप्स

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी लेवल-4 और लेवल-6 पदों का सेकेंड स्टेज सीबीटी 9 मई व 10 मई 2022 को आयोजित होगा. वहीं, लेवल-2, लेवल-3 व लेवल-5 के पदों के लिए सीबीटी-2 का शेड्यूल बाद में जारी होगा. लेवल-4 और  6 में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. 

 | 
RRB NTPC CBT-2 Admit Card Update: आज जारी होगा सीबीटी-2 का एडमिट कार्ड? जानें डाउनलोड स्टेप्स

RRB NTPC Exam 2022 Dates: रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा (सीबीटी-2) के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे. माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से एडमिट कार्ड  5 मई को जारी कर दिया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. 

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी लेवल-4 और लेवल-6 पदों का सेकेंड स्टेज सीबीटी 9 मई व 10 मई 2022 को आयोजित होगा. वहीं, लेवल-2, लेवल-3 व लेवल-5 के पदों के लिए सीबीटी-2 का शेड्यूल बाद में जारी होगा. लेवल-4 और  6 में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए. 

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से एनटीपीसी के कुल 35,281 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस परीक्षा के लिए करीब सवा करोड़ अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था. भर्ती की सीबीटी-1 की परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 के बीच आयोजित हुई थी. सीबीटी- 1 परीक्षा के नतीजे 15 जनवरी को आए थे. इसमें कई अभ्यर्थियों को एक से अधिक पद के लिए सफल घोषित किया गया था. 

इसे लेकर अभ्यर्थियों ने आंदोलन छेड़ दिया था. छात्रों की मांग थी कि सीबीटी-1 के प्रदर्शन के आधार पर 20 गुना ‘यूनिक’ अभ्यर्थी चुने जाएं. छात्रों की मांग देखते भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया था, जिसके बाद संशोधित रिजल्ट 30 मार्च 2022 को जारी किया गया था.

Latest News

Featured

You May Like