Jobs Haryana

Adampur By-Election : बीजेपी और इनैलो को बड़ा झटका, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भाजपा सांसद के करीबी के इस करीबी रिश्तेदार को ज्वाइन कराई कांग्रेस

आदमपुर उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा रही है। भव्य बिश्नोई  हो भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सभी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं।
 | 
Adampur By-Election : बीजेपी और इनैलो को बड़ा झटका, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने भाजपा सांसद के करीबी के इस करीबी रिश्तेदार को ज्वाइन कराई कांग्रेस

आदमपुर उपचुनाव को लेकर सियासत गरमा रही है। भव्य बिश्नोई  हो भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा सभी पार्टी को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। इस कड़ी के मध्य हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने शुक्रवार को भिवानी के भाजपा सांसद धर्मवीर की पत्नी के भाई राज सिंह गागड़वास को कांग्रेस जॉइन कराई। गागड़वास इस वक्त इनेलो की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य थे। उनके बेटे और युवा इनेलो के राष्ट्रीय सह प्रभारी और वर्तमान पार्षद नरेंद्र राज गागड़वास भी शामिल हुए।

इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने राज्य की भाजपा-जजपा सरकार की 8 साल की उपलब्धियों पर व्यंग्य करते हुए कहा कि सरकार मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल, पहचान पत्र का पोर्टल को उपलब्धि गिना रही है। मगर, यह पोर्टल चलते नहीं है।

हुड्‌डा ने कहा कि भाजपा सरकार गूंगी और बहरी बनी हुई है। 8 साल पहले कहते थे कि हेलिकॉप्टर की जरूरत नहीं है। गाड़ी नहीं शताब्दी में जाएंगे। अब 105 करोड़ का हेलिकॉप्टर भी आ गया और जहाज भी। यह भी एक उपलब्धि है।

हुड्‌डा ने कहा कि नए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ग्राउंड से जुड़े नेता है और दलित समाज से जुड़े हैं। हुड्‌डा ने स्टीयरिंग कमेटी में शामिल न किए जाने के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि अभी कमेटी बनी है।

इस मौके इनेलो के युवा जिला अध्यक्ष भिवानी विशाल ग्रेवाल, जिला अध्यक्ष किसान सेल बलराज चेहडिया, जिला अध्यक्ष बैकवर्ड सेल रमेश नूनसर, प्रदेश उपाध्यक्ष लीगल सेल एडवोकेट देवेंद्र सिंह भी कांग्रेस में शामिल हुए।

Latest News

Featured

You May Like