Jobs Haryana

10वीं पास के लिए हरियाणा के इन विभाग में निकली नौकरी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

Jobs Haryana, National Brain Research Center Manesar नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर मानेसर, गुरुग्राम में अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य व इच्छुक महिला व पुरुष जो इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं वे इन पदों पर आवेदन करने से पहले कृपया विभाग द्वारा जारी किया गया नोटिस
 | 
10वीं पास के लिए हरियाणा के इन विभाग में निकली नौकरी, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन

Jobs Haryana, National Brain Research Center Manesar

नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर मानेसर, गुरुग्राम में अटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य व इच्छुक महिला व पुरुष जो इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं वे इन पदों पर आवेदन करने से पहले कृपया विभाग द्वारा जारी किया गया नोटिस ध्यान से पढने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। नोटिस का लिंक निचे दिया गया है। आवेदन का तरीका ऑफलाइन तय किया गया है।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Date)

आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अप्रैल 2021

शैक्षिक योग्यता(Qualification)

इन पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक दसवीं पास होने चाहिए

आवेदन शुल्क (Reg. Fee)

इन पदों पर आवेदन के लिए कोई भी फीस नहीं ली जाएगी अर्थात यह आवेदन निशुल्क होंगे

आयु सीमा (Age)

18-30 वर्ष की आयु के बीच के उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना अंतिम तिथि के अनुसार की जाएगी

उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र अपने शहर के फॉर्म विक्रेता से प्राप्त करे।

वेतनमान(Salary)

इन पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों को 22000 प्रति महीना वेतन के रूप में दिए जाएंगे।

 

आवेदन के साथ संगलन किए जाने वाले दस्तावेज

आवेदन पत्र के साथ में निम्नलिखित प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि या स्वयं सत्यापित कर के भेज दी जाए।

  • शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • जन्म तिथि हेतु दसवीं या अन्य कोई शक्षिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है.
  • अनुभव या अन्य कोई प्रमाण पत्र
  • अन्य सामान्य शर्ते व निर्देश
  • आवेदन वाले लिफाफे पर application for tge post of attendent ( project) केटेगरी साफ बड़े बड़े अक्षरों में लिखें।
  • आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की कटिंग और ओवर राइटिंग न करें तथा आवेदन पत्र के सभी को हम अपने हाथ से अंग्रेजी में कैपिटल लेटर में या फिर हिंदी के साफ-सुथरे अक्षरों में भरे।

चयन (Selection)

इन पदों (NBRC Gurugram Recruitment 2021) पर चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा साक्षात्कार के लिए कुछ उम्मीदवारों को सिलेक्ट किया जाएगा तथा इंटरव्यू की सूचना सिर्फ उन्हें ही भेजी जाएगी।
इंटरव्यू के लिए आने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि वह इंटरव्यू के लिए आते समय अपना आईडी प्रूफ और मूल प्रमाण पत्र साथ में लाएं।
आवेदक को नर्सिंग होम या अस्पताल में 1 साल का अनुभव हो।

आवेदन भेजने का पता

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन 23 अप्रैल 2021 से पहले पहले The Administration Officer(Acedmics), National Brain Research Centre, Nainwal mode, Gurugram 122052 (Haryana ) के पते पर आवश्यक दस्तावेजों की प्रतिलिपिओ के साथ व्यक्तिगत रूप से डाक के माध्यम से पहुंचा दे। आवेदन पत्र ईमेल माध्यम से भी भेजा जा सकता है। यदि आवेदक ईमेल माध्यम से अपना आवेदन भेज रहे हैं तो अपने सभी प्रमाण पत्रों को स्कैन करके single pdf के माध्यम से projectt@nbrc.ac.in पर भेज दे।

 

Latest News

Featured

You May Like